Naagin 3: एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन3’ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इससे पहले के ‘नागिन’ सीजन भी टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थे। ऐसे में मेकर्स इस सीजन के शो को भी काफी इंट्रस्टिंग बनाने में जुटे रहते हैं। ऐसे में इस बार शो में मेकर्स द्वारा बड़े बदलाव लाए जा रहे हैं। इससे पहले भी शो में छोटे-छोटे ट्विस्ट और टर्नस लाए गए थे जिससे शो TRP की रेस में बराबर बना हुआ है। हाल ही में शो की टीआरपी एक पायदान नीचे गिरी है। ऐसे में मेकर्स ने मोर्चा संभाल लिया है।

शो के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इस बार के नागिन 3 में वह बड़ा बदलाव लाएंगे जिसमें पुराने एक्टर्स की एंट्री कराई जाएगी। ऐसे में करिश्मा तन्ना की शो में वापसी हो चुकी है। वहीं अब शो में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है। इस शो में रुपाली प्रकाश जुड़ने वाली हैं। इससे पहले दर्शकों ने रुपाली को बेला की बहन के रूप में देखा है। बेला की बहन का नाम- जूही है। इस शो में उनकी एंट्री अली गोनी के साथ हुई थी। अली गोनी एक गिद्द के रूप में थे। उस वक्त रुपाली कुछ वक्त के लिए ही एपिसोड में नजर आईं थीं। ऐसे में अब शो को नया मोड़ देने के लिए मेकर्स ने रुपाली को वापस शो में बुलाया है।

बता दें, शो में रूही माहिर से शादी करना चाहती है। वहीं अपकमिंग एपिसोड्स में बेला अपने प्यार को बचाने की हर कोशिश करती नजर आएगी। ऐसे में बेला की बहन जूही की एंट्री के बाद नागिन बेला को मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।  फिलहाल दर्शकों को इस शो की ये कड़ी काफी मनोरंजक लग रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)