Naagin 3: सुपर नेचुरल शो Naagin 3 दर्शकों का फेवरेट शो हैं। टीआरपी की रेस में भी यह शो बाकी सीरियल्स को कड़ा मुकाबला दे रहा है। शो इस वक्त अच्छी खासी रैंकिंग पर है। वहीं शो में इस वक्त ट्विस्टिंग पॉइंट आया हुआ है। शो में माहिर और बेला एक दूसरे से बिछड़ गए हैं। दोनों की प्रेम कहानी खत्म हो गई है। दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि बेला और माहिर के घर में आग लग जाती है। किस्मत से बेला घर से बाहर होती है।
अचानक वह पलटकर देखती है तो बेला को पता चलता है कि उनके घर में आग लग गई है। उधर, घर में माहिर आग के बीच में फंसा हुआ है। वह जोर जोर से बेला को मदद के लिए बुलाता है। लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है और बेला घर से बाहर बेबस खड़ी रह जाती है। वह माहिर की मदद करना चाहती है पर कुछ कर नहीं पाती। माहिर अंदर बेला के इंतजार में है दरअसल, माहिर भारी लकड़ी के नीचे फंसा हुआ है और वहां से निकल नहीं पाता। इसके बाद वह आग की चपेट में आ जाता है।
एक अन्य प्रोमो में दिखाया जाता है कि माहिर की मौत के बाद बेला की जिंदगी में एक और शख्स की एंट्री होती है। यह शख्स कौन है जो हू-ब-हू माहिर जैसा दिखाई देते है। बेला माहिर जैसे दिखने वाले व्यक्ति को देख कर शॉक में आ जाती है। पहले तो वह उसे माहिर समझने की भूल करती है। लेकिन बाद में वह शख्स उसे अपना असली नाम बताता है। बता दें, शो में बेला की भूमिका टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति निभा रही हैं। नागिन शो में आगे क्या होता है यह जानने के लिए रविवार रात को देखें नया एपिसोड।