Naagin 3: टीवी की दुनिया में दर्शकों का सबसे मनपसंदीदा शो ‘नागिन 3’ अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। शो में एक बेहद रोमांचक और नया मोड़ आने वाला है। तो वहीं इस शो में पहले दो सीजन की जान रह चुकीं मौनी रॉय की भी धमाकेदार एंट्री होने वाली है। नागिन और नागिन 2 शो में मौनी रॉय शिवांगी का किरदार निभाती थीं। इन दोनों शोज से मौनी ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। ऐसे में अब इस बार का नागिन 3 भी मौनी के इंतजार में है।
नागिन 3 मेकर्स जल्द ही अपने शो का आखिरी एपिसोड पेश करने जा रहे हैं। ऐसे में कहानी अभी बेला-माहिर, विशाखा और विक्रम के इर्द-गिर्द घूम रही है। शो में नन्ही बच्ची तामसी इस वक्त इन चारों की नाक में दम किए हुए है। ऐसे में तामसी को अघोरी बाबा के पार लेजाया गया है। ताकि तामसी के अंदर की बुरी शक्तियों को खत्म कियाजा सके। बेला जैसे तैसे तामसी को अघोरी की हवेली पर ले आई है। लेकिन तामसी खेल खेलने के मूड में है जिससे कि वह इन चारों के हाथ में नहीं आती। तामसी इस बीच दौड़ लगाना शुरू कर देती है।
बेला को इस दौरान पता चलता है कि तामसी अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए कुछ पीती है। ऐसे में बेला उसका पेय पदार्थ बदलने का सोचती है। इसके लिए वह अपने नाग साथियों को वहां बुलाती है। इससे तामसी का ध्यान भटक जाता है। इधर, सुमित्रा रोहिणी को पत्तियां पीसकर तामसी के लिए एक पेय बनाने के लिए कहती है। लेकिन रोहिनी के हाथों से वह ग्लास गिर जाता है, तामसी को वहपेय पीना होता है लेकिन ग्लास गिर जाने से वह काफी नाराज हो जाती है।
ऐसे में नाराज होकर तामसी रोहिनी के साथ आलेख और सुमित्रा को भी सजा देती है। साथ ही तामसी सभी की शक्तियां छीन लेती है, इससे सभी बेहोश हो जाते हैं। ऐसे में बेला का वह प्लान फेल होजाता है जिसमें वह सोचती है कि वह तामसी को बुरी शक्तियों से मुक्त कर देगी।
ऐसे में बेला-माहिर और उनकी टीम के आगे ये एक कड़ी चुनौती बन गया है, क्या बेला-माहिर अपने साथी विशाखा और विक्रांत संग मिलकर इस सत्य की लड़ाई को जीत पाएंगे। क्या मौनी की एंट्री से पहले इस ट्विस्ट से भिड़पाएंगे बेला और माहिर। यह जानना काफी दिलचस्प है। शो में क्लाइमेक्स को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है।
शो से एक प्रोमो सामने आया था जिसमें मौनी की भी हल्की सी झलक देखने को मिली थी। इस झलक को देखकर ही मौनी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस शो का क्लाइमेक्स वाकयी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि शो में मौनी रॉय की एंट्री फिर से कराई गई है।