Naagin 3: नागिन 3 शो इस वक्त दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। शो अपने क्लाइमेक्स की तरफ तेजी से दौड़ रहा है। ऐसे में हर हफ्ते शो में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। नागिन 3 से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि सच्चाई की लड़ाई लड़ने वाले श्रावनी, शिवांगी, विशाखा और मिहीर एक बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ने वाले हैं।

शो के प्रोमो में दिखाया जाता है कि ये जारों एक साथ एक ही जगह एक तहखाने में जा गिरते हैं। इस तहखाने में चारों को गिरते हुए दिखाया जाता है। एक के बाद एक गिरते हुए जब ये चारों खड़े होते है तो हैरानी से हर तरफ देखते हैं। इस दौरान सभी को आग की चिंगारियां दिखाई देती हैं।

अब श्रावनी, शिवांगी, विशाखा और मिहीर को कौन बचाएगा? क्या ये चारों इस तहखाने में ही अपना दम तोड़ देंगे? या एक एक कर ये सभी अपनी जान यहीं गवां बैठेंगे? इस प्रोमो के सामने आने के बाद शो का ये एपिसोड और भी इंट्रस्टिंग हो गया है। यहां देखें Naagin 3 का नया प्रोमो-

बता दें, इस शो की टीवी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी है। ऐसे में टीआरपी में नागिन 3 अपनी अच्छी खासी जगह हर बार बना लेता है। शो टीआरपी में नए रिकॉर्ट बना सके इसके लिए दर्शकों को और आकर्षित करने के लिए नागिन 3 में मौनी रॉय (Mouni Roy) की वापसी कराई गई है। इसके अलावा नागिन के पहले दो सीजन से भी बाकी कलाकारों को इस सीजन में जगह दी गई है।

नागिन 3 शो का आखिरी एपिसोड 26 मई को प्रसारित किया जाएगा। शो के फिनाले एपिसोड के लिए मेकर्स ने खास प्लानिंग की है। इससे पहले एक और प्रोमो सामने आया था जिसमें दिखाया गया था कि खुलासा होता है कि आखिरी महानागरानी शिवांगी की जान उसके बाप ने नहीं बल्कि शीशा ने ली थी। जिसके बाद महानागरानी अपनी दुश्मन से जंग करती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)