Naagin 3: नागिन 3 में बेला को कृष (माहिर का हमशक्ल) अपनी जान पर खेल कर मौत से बचाता है। दरअसल, बेला के दोस्त उसे छोड़ कर वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद बेला की जान खतरे में आ जाती है। इस बीच वहां कृष आ पहुंचता है। जब बेला बहोश होती है तो कृष उसे सेफली कैंप में ले आता है। वहीं बेला का इलाज चलता है। बेला को जब होश आता है तो वह वहीं से जाने की जिद करती है। तभी कृष वहां आ जाता है। बेला कहती है कि उसने अपने दोस्तों को बुला लिया है। तब कृष उसे बताता है कि उसके दोस्त उसे छोड़ कर भाग गए थे, वहीं किसी ने उसे दीवार में चुनवा दिया था। इसके बाद उसने अपनी जान पर खेल कर बेला की जान बचाई है।
शो में बेला और कृष के रास्ते कहीं न कहीं साथ में मिल रहे हैं। ऐसे में जल्द ही दोनों एक दूसरे के करीब होंगे और साथ में रोमांस करते नजर आएंगे। बता दें, माहिर की मौत के बाद बेला काफी उदास होती है। तभी उसे माहिर जैसा दिखने वाला एक शख्स दिखाई देता है, यह कोई और नहीं बल्कि कृष है। कृष को पहले बेला अपना माहिर समझ बैठती है। लेकिन बाद में उसे अहसास होता है कि माहिर की मौत हो चुकी है। देखें वीडियो:-
Krish ne Bela ki jaan toh bacha li, par kya woh pata laga payegi Huzor ke baare mein? Janne ke liye dekhiye #Naagin3 aaj raat 8 baje. #PearBhi @SurbhiJtweets @pearlvpuri pic.twitter.com/jkYDmPOql1
— ColorsTV (@ColorsTV) March 2, 2019
पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि माहिर और बेला एक दूसरे का साथ खूब एंजॉय करते हैं। दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं। इस बीच दोनों के बीच रोमांस चालू रहता है। अगली सुबह बेला जब घर से बाहर होती है और माहिर घर पर सो रहा होता है, तभी घर में आग लग जाती है।
जब बेला घर में लगी आग देखती है तो उसे माहिर का खयाल आता है। वह माहिर को बचाने के लिए घर के अंदर जाने की बहुत कोशिश करती है। लेकिन घर में आग फैल जाती है। तभी माहिर को भी पता चलता है कि उसे आग ने चारों तरफ से घेर लिया है। माहिर बेला का नाम पुकारता है। लेकिन दोनों बेबस होते हैं। ऐसे में बेला और माहिर का साथ छूट जाता है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)