Karishma Tanna and Surbhi Jyoti: सुपरपॉवर पर आधारित शो ‘नागिन-3’ शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में हर वीकेंड आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को खूब पसंद आते हैं। हाल ही में करिश्मा तन्ना ने शो में एंट्री ली थी। करिश्मा के आने से शो की टीआरपी में भी उछाल आया था। इस बार करिश्मा तन्ना शो में विलेन के रोल से वापसी की है। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा था। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने सुरभि ज्योति यानि बेला के कारण शो को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि अब शो में नई नागिन की एंट्री होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस इस रोल को अदा कर सकती है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, जब से करिश्मा तन्ना की शो में वापसी हुई है, तभी से सुरभि के फैन्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। करिश्मा ने वापसी कर ‘नागिन-3’ नें हुजुर की भूमिका अदा की है। अब शो में करिश्मा के किरदार की मौत हो चुकी है। उनकी वापसी के साथ सुरभि के फैन्स उनका मजाक उड़ा रहे थे। फैन्स का मानना है कि सुरभि ने अपने दम पर शो को हिट बनाया है। फैन्स चाहते हैं कि शो की पूरी लाइमलाइट सुरभि ज्योति के किरदार पर होनी चाहिए।
वहीं करिश्मा ने बातचीत में कहा, ”मैंने शो अपने प्रोफेशनल वादों के कारण छोड़ा है। मैं कुछ शो और इवेंट्स कर रही हूं और मैं इनसे पीछे नहीं हट सकती हूं।” वहीं सुरभि के फैन्स के कारण शो छोड़ने के सवाल पर करिश्मा ने कहा, ”मेरे पास इतना वक्त नहीं है कि मैं देखूं फैन्स क्या कह रहे हैं।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी शो में नई ‘नागिन’ के रूप में नजर आ सकती हैं। कृष्णा इस शो में आलिया का रोल अदा करती हैं। कहा जा रहा है कि कृष्णा ‘नागिन-3’ में विषाखा (अनीता हसनंदानी) की बेटी का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी।
