Naagin 3: सुपरपॉवर पर आधारित शो ‘नागिन-3’ में इन दिनों मेकर्स हैरान कर देने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहे हैं। यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि बेला का प्यार माहिर वापस आ गया है। माहिर की वापसी से फैन्स बेहद खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर माहिर और बेला के रोमांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं। रोमांटिक वीडियो को देखने के बाद माहिर-बेला के फैन्स अपना रिेएक्शन भी जाहिर कर रहे हैं।
वीडियो में दिखाया जाता है कि माहिर तोहफे लेकर बेला के सामने आता है। माहिर को देखकर बेला इमोशनल हो जाती हैं। इसके बाद बेला माहिर से अपने प्यार का इजहार करती है। माहिर बेला से कहता है, ‘जल रही हो न’। जवाब में बेला कहती है, ”बहुत क्योंकि मैं आपको किसी के साथ शेयर नहीं सकती। जितनी उस दिन आग लगी थी, उससे ज्यादा जल रही हूं। अगले सात जन्मों के लिए भी आप मेरे होने वाले हैं।” माहिर कहता है, ”मैं तुम्हारा ही हूं और हमेशा तुम्हारा ही रहूंगा। लेकिन यह बात तुम जानती हो और मैं जानता हूं, अब हम इन लोगों से कैसे राज छिपाएंगे।” जिसके बाद बेला कहती है, ”यह बात आप मुझ पर छोड़ दो। अभी तक आपने अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए हैं, अब मेरी बारी है।”
https://www.instagram.com/p/ButSi-old8D/
माहिर और बेला का रोमांस देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- आप दोनों को एक साथ देखकर मजा आ गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हे भगवान मैं इस एपिसोड का इंतजार नहीं कर सकता। कई सारे यूजर्स ने लिखा है कि आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि माहिर की वापसी के बाद अब शो में कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है?
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)