Naagin 3: दर्शकों के फेवरेट शो ‘नागिन 3’ की मेन लीड एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी और सुरभि ज्योति इस शो में हर लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं। शूटिंग सेट पर आए दिन दोनों अदाकाराएं ऑफस्क्रीन मस्ती के मूड में दिखाई देती हैं। ऐसे में हाल ही में अनीता हंसनंदानी और सुरभि ज्योति दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नागिन 3 की फेमस एक्ट्रेस टेढ़ी मेढ़ी शक्लें बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया जाता है वर्सटालिटी ऐट इट्स बेस्ट।

दरअसल, वीडियो वाकयी बड़ा इंट्रस्टिंग है। वीडियो में नागिन एक्ट्रेसेस कभी हंसती दिखती हैं तो कभी रोती दिखती हैं फिर कभी चिल करती नजर आती हैं तो कभी फनी फेस बनाती दिखती हैं। सुरभि इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखती हैं कि ‘बहुमुखी’। वहीं अनीता इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन देती हैं-सेट पर मस्ती, हम अपने आप को बहुत पसंद करते हैं। देखें ये वीडियो:-

इस वीडियो को देखने के बाद नागिन 3 के फैन्स कहते दिखे कि उन्हें ऐसी लड़कियां ही पसंद हैं जो हमेशा परफेक्ट फेस दिखाने के चक्कर में ही नहीं रहतीं। एक फैन ने लिखा, ‘यह ओरिजनैलिटी है। हम हर वक्त एक जैसे बन कर नहीं रह सकते। हमेशा वर्सटाइल बनना चाहिए।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘बेला तुम हमेशा क्यूट लगती हो।’ अनीता के फैन्स भी उनकी इस फनी पर्सनालिटी को खूब पसंद करते नजर आए।

सुरभि और अनीता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आए दिन सेट से कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करती रहती हैं। शो में अनीता नागिन विशाखा के किरदार में हैं। वहीं सुरभि शो में नागिन बेला के किरदार में हैं। कुछ वक्त पहले सुरभि ने अपने अकाउंट से और भी कई तस्वीरें शेयर कीं जिनमें शो के अन्य कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। शो की नागिन सुमित्रा के साथ बेला की तस्वीर भी फैन्स को काफी पसंद आईं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)