Naagin 3: शो नागिन 3 जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। यह शो दर्शकों का फेवरेट है ऐसे में नागिन 3 की ऑडियंस इस बात से मायूस है। हालांकि दर्शक शो के क्लाइमेक्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इस शो में मेन लीड में पर्ल वी पुरी माहिर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं नागिन बेला की भूमिका में सुरभि ज्योति हैं। बेला-माहिर की जोड़ी को शो में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर तो फैन्स ने इन दोनों के नाम एक कर ‘बिहीर’ नाम से पेज भी बनाए हुए हैं।

शो में पुरी और सुरभि की कैमेस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि फैन्स को लगता है कि दोनों को रियल लाइफ में भी पार्टनर बन जाना चाहिए। ऐसे में रूमर्स हैं कि सुरभि और पर्ल वी पुरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि दोनों एक्टर्स काम करते-करते एक दूसरे के प्रति आकर्षित हुए और दोनों के मन में फीलिंग्स आ गईं। ऐसे में इन दोनों का रिलेशन फ्रेंडशिप से बढ़कर है।

काफी लंबे समय से इस तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसे में अब जाकर पर्ल वी पुरी ने इस बाबत चुप्पी तोड़ी है। अपने और सुरभि के रिश्ते को लेकर एक्टर पर्ल वी पुरी कहते हैं कि – ‘हम दोनों के बीच में कुछ भी नहीं है। सुरभि मेरी बेहद अच्छी दोस्त है।’ इससे पहले खबरें थीं कि पर्ल नागिन 3 को-स्टार करिश्मा तन्ना को डेट कर रहे थे। बता दें, करिश्मा और पर्ल पहले भी शो नागार्जुन-एक योद्धा में साथ काम कर चुके हैं। इस बीच दोनों की काफी नजदीकियां बढ़ गई थीं।

शो नागिन 3 की बात करें, तो इस वक्त यह शो 24 साल आगे बढ़ चुका है। शो में माहिर और बेला की मौत हो गई है। लेकिन ये दोनों ही नए जन्म में फिर मिले हैं। इस बार माहिर मिहीर बन कर और बेला श्रावनी बन कर दर्शकों के सामने आई है। शो में तामसी भी बड़ी हो गई है। तामसी का रोल नागिन 3 में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ शो की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी प्ले कर रही हैं। इस शो के क्लाइमेक्स में नागिन शो की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आएंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)