पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन 3’ के नए एपिसोड में बेला और सुमित्रा का अकेले में सामना होता है। इस दौरान बेला को सुमित्रा की हकीकत का पता चलता है। बेला इस बात से बेखबर होती है। ऐसे में सुमित्रा अपनी सच्चाई खुद बेला को डराते हुए बताती है। शो के इस एपिसोड में सुमित्रा और बेला का आमना-सामना होता है। सुमित्रा जबरन उससे नागमणि छीनना चाहती है। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाती। बेला हैरान होकर सुमित्रा की तरफ देखती है कि आखिर वह ये सब क्यों कर रही है।
लेकिन इस वक्त सुमित्रा का सारा ध्यान नागमणि की तरफ है। वह असल में नागमणि लेने ही उसकी जिंदगी में आई है। बेला को डरा कर नागमणि हासिल करने के लिए सुमित्रा कहती है ‘नागमणि दो मुझे’। वहीं बेला हैरानी भरे स्वर में कहती है,’ये सब आप कर रही थीं। आप हो कौन आप?’इसके बाद सुमित्रा बताती है, ‘कौन हूं मैं, कई रूप हैं मेरे, कई किरदार, कभी किसी की बीवी तो कभी किसी की मां। और हां तुम्हारी तो सासू मां भी हूं मैं। पर ये सारे मेरे नकली रूप हैं। असली रूप सिर्फ एक- नागिन, इच्छाधारी नागिन।’
https://www.instagram.com/p/BrsXaZIlz_n/
बेला सुमित्रा से कहती है कि वह इस सबमें माहिर को कोई हानि न पहुंचाए। लेकिन सुमित्रा बेला को बताती है कि माहिर उसका असली बेटा नहीं है। इसके बाद सुमित्रा माहिर की तरफ बढ़ती है लेकिन कोई शक्ति उसे रोक देती है, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती है।
इस बीच विक्रांत से कुछ गलतियों होती हैं। ऐसे में सुमित्रा विक्रांत को बुलाकर उसकी बेवकूफियों के लिए उसे डांटती है। सुमित्रा आगे विक्रांत से माहिर को मारने के लिए कहती है ताकि वह उसकी प्रॉपर्टी को हथिया सके। साथ ही वह बेला को भी फिर से इमोशनली फंसाने की बात विक्रांत से कहती है।
