टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं। वैशाली वैशाली ठक्कर की मौत से आहत मुकेश खन्ना, उठाए सवाल 16 अक्टूबर को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की मौत से ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना भी आहत है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है और कई सवाल भी किए।

मुकेश खन्ना ने कहा कि इंडस्ट्री में आत्महत्या का दौर क्यों नहीं रुक रहा है। उन्होंने कहा कि वैशाली की मौत की खबर पूरी दुनिया ने पढ़ी, लेकिन ये खबर नई नहीं है। वो सिर्फ 29 साल की थी और उन्होंने अपनी जिंदगी जीना शुरू ही किया था। ऊपर वाले की दी हुई अच्छी जिंदगी को लोग पल भर में कैसे खत्म कर देते हैं।

मुकेश खन्ना ने कहा,”मैं पूरी दुनिया की नहीं, बॉलीवुड और टीवी जगत की बात कर रहा हूं। जहां पिछले तीन सालों में कई लोगों ने आत्महत्या की है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भी आत्महत्या बताया गया। उनके अलावा कई मॉडल्स ने भी ऐसा कदम उठाया।” मुकेश खन्ना, वैशाली की मौत से काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि जो लड़की अपनी वीडियोज और सेट पर लोगों को हंसाती थी,वो आत्महत्या कैसे कर सकती है।

आपको बता दें कि वैशाली के शव के साथ ही पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उन्होंने अपने पड़ोसी राहुल को इस बड़े कदम का जिम्मेदार ठहराया। नोट में लिखा था कि राहुल उन्हें परेशान करता है, जिसके कारण वो ये कदम उठा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल को सजा दिलवाने की बात भी अपने सुसाइड नोट में लिखी थी।

गौरतलब है कि राहुल, वैशाली की मौत के बाद से ही गायब था। वो और उसकी पत्नी दिशा अपने घर पर ताला लगाकर फरार थे। हालांकि पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। वैशाली की मां का कहना है कि वो कुछ ही महीनों में बेटी की शादी करने वाली थीं। लेकिन राहुल उन्हें परेशान करता था और शादी भी तुड़वाना चाहता था।

वैशाली की दोस्त ने भी अपने बयान में कहा है कि वैशाली ने राहुल के कारण आत्महत्या की है। राहुल के कारण वैशाली की सगाई टूट गई थी, जिससे वो काफी परेशान थीं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि वैशाली इससे पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं।