Mujhse Shadi karoge : पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो मुझसे शादी करोगे में रोजाना दर्शकों को नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसे फैंस काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। फिलहाल घर में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। दरअसल नवदीश और हीना के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि कुछ ही देर में वो विकराल रूप ले लेती है और दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हो जाती है।
हीना, नवदीश के शहबाज के साथ लेटने को लेकर कमेंट करती हैं जिसके बाद नवदीश को गुस्सा आ जाता है और दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे पर हाथ उठाने लगती हैं। इस दौरान घरवाले और पारस छाबड़ा बीच बचाव करके लड़ाई को शांत करने की कोशिश करते हैं लेकिन दोनों किसी की भी नहीं सुनते और एक दूसरे पर छींटाकशी करते रहते हैं। वहीं बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि पारस को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की याद आ जाती है। पारस संजना को देखकर कहते हैं मुझे तो अब इससे डर लगने लग गया है। अगर मैं इससे ज्यादा कुछ बोलूंगा तो कुछ भी हो सकता है। इसके बाद पारस, शहनाज से कहते हैं कि ये बिल्कुल मेरे एक्स की जैसी है।
मुझसे शादी करोगे शो में आज काफी धमाकेदार चीजें देखने को मिलीं जहां शहबाज ने एस्ट्रोलॉजर बनकर सबको खूब हंसाया तो वहीं नवदीश और हीना में जमकर तकरार हुई। शो में वीकेंड पर होस्ट गौतम गुलाटी की एंट्री होगी जिसके बाद वो घर में पूल पार्टी का आयोजन करेंगे।
मुझसे शादी करोगे शो में संजना गलरानी और इनदीप के दिमाग में खुराफात सूझी है। जहां इन दोनों ने फैसला किया है कि घरवालों को संजना के अंदर चुड़ैल का साया होेने की बात कह कर डराना शुरू कर दिया है।
शहनाज गिल ने मयूर से कहा कि मैं बहुत मेहनत करके आगे बढ़ी हूं। मेरा पूरा परिवार मेरे साथ नहीं था लेकिन अपनी मेहनत से यहां पहुंची हूं। तो शादी का फैसला मैं बहुत सोच-समझ कर लूंगी।
पारस पहली बार शो में डेट पर संजना गलरानी को लेकर गए हैं तो वहीं शहनाज गिल ने मयंक को डेट के लिए चुना है। शो में शहनाज की मयंक से बिल्कुल नहीं बनती।
पारस और हीना की बात के बीच में बात चल रही थी। इस बीच हीना ने नवदीश से कहा कि तू शहबाज के साथ बेड पर सो रही है। इस पर नवदीश काफी गुस्सा हो गईं जिसके बाद हीना ने नवदीश को धक्का दे दिया और बात काफी बिगड़ती नजर आ रही है।
मयूर और जसलीन की दोस्ती में काफी दरार आ चुका है। इस बीच जसलीन ने कहा कि मयूर भी मुझे पसंद करता था और आज इसने पारस के सामने सारा इल्जाम मेरे ऊपर डाल दिया है। जिसके बाद मयूर पर भड़कते हुए बोलीं आज के बाद मेरी शक्ल मत देखना ना शो में ना ही शो के बाहर भी।
मुझसे शादी करोगे में शहनाज के भाई शहबाज घर में एस्ट्रोलॉजर बन कर आए हैं इस दौरान वो सभी कंटेस्टें से मजे ले रहे हैं, वहीं वो कंटेस्टेंट को ये भी बता रहे है कि उनकी पारस और शहनाज से शादी होगी भी या नहीं
शहबाज घर में फन करने के लिए एस्ट्रोलोजर बनकर आए हैं। इस दौरान वो सभी कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक कर सबको खूब हंसा रहे हैं।
जसलीन और मयूर की शरुआत में काफी अच्छी बॉन्डंग देखने को मिली थी। लेकिन अब दोनों की जोड़ी को किसी की नजर लग गई है और दोनों एक दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं। मयूर ने जसलीन से कह दिया कि मुझसे बात मत करना शो मे।
मुझसे शादी करोगे में जहां आज एक तरफ हंगामें ही हंगामें देखने को मिलेंगे तो वहीं दूसरी तरफ शहबाज की मस्ती सबको खूब हंसाएंगी। इस दौरान वो बाबा बनकर शो के सभी कंटेस्टें के लिए भविष्याणी करते नजर आएंगे।
रोहनप्रीत शहनाज गिल को इम्प्रेस करने के लिए सारे घरवालों के सामने रणबीर कपूर की फिल्म का गाना गाते हैं। शहनाज रोहनप्रीत के गाने से कितना इम्प्रेस हुईं ये तो वक्त बताएगा लेकिन सभी घरवाले रोहनप्रीत से काफी खुश नजर आए।
जसलीन मथारू और संजना के बीच घर के भीतर पट नहीं रही है। दोनों एक दूसरे को कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। किचन में खाने की बात को लेकर आपस में इस कदर भिड़ जाती हैं कि एक दूसरे को योगा करने की नसीहत दे डालती हैं।
पारस छाबड़ा और हीना एक साथ टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान हीना अपने घर की बात करते-करते रोने वाली थीं जिसके बाद पारस ने रहा रोना नहीं है।
शहनाज ने अपने भाई के सामने अपने पुराने बॉयफ्रेंड के बारे में जिक्र किया जिसके बाद शहबाज उन पर काफी गुस्सा होते नजर आए। वहीं शहनाज उनसे नाराज हो कर रोती नजर आईं। वहीं शहबाज भी शहनाज को खरी-खोटी सुना कर रोते दिखे।
मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के एक सफल डेट के बाद दोनों ने अपनी-अपनी च्वॉइज से हीना और मयूर को सेव किया है। जिसके बाद ये दोनों कंटेस्टेंट काफी खुश नजर आए।