Mujhse Shadi karoge : पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो मुझसे शादी करोगे को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं। फिलहाल शो में इस वक्त पारस को लेकर लड़कियों में और शहनाज को लेकर लड़कों में जंग छिड़ी हुई है। वहीं नवदीश और हीना में एक बार फिर जोरदार लड़ाई देखने को मिलने वाली है। जहां हीना, नवदीश के शहबाज के साथ लेटने को लेकर कमेंट करती हैं जिसके बाद नवदीश को गुस्सा आ जाता है और पहले तो दोनों में मूंह से लड़ाई होती हैं उसके बाद बात इतनी खराब हो जाती है कि दोनों आपस में एक दूसरे पर हाथ भी उठाने लगती हैं।
इस दौरान कुछ ऐसा होता है कि पारस को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी की याद आ जाती है। दरअसल पारस संजना को देखकर कहते हैं मुझे तो अब इससे डर लगने लग गया है। अगर मैं इससे ज्यादा कुछ बोलूंगा तो कुछ भी हो सकता है।इसके बाद पारस, शहनाज से कहते हैं कि ये बिल्कुल मेरे एक्स की जैसे है। इसका स्वभाव बिल्कुल उसी की तरह है। इस वक्त इसमें मुझे मेरी एक्स ही नजर आ रही है। पारस की बातें सुनकर शहनाज काफी जोर से हंसने लगती हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि एक कमरे में बैठकर शहनाज और पारस सभी घरवालों की हरकतों पर नजर रख रहे होते हैं। इस दौरान मयंक जसलीन को एक कोने में ले जाता है और उसकी फीलिंग पूछता है। वह जसलीन से कहता है कि तेरा मयूर में दिलचस्पी है पारस में नहीं। जसलीन हंसते हुए कहती हैं कि नहीं दोस्ती है। मयंक कहता है कि ये हंसी सब कुछ बता रही है।
मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के एक सफल डेट के बाद दोनों ने अपनी-अपनी च्वॉइज से हीना और मयूर को सेव किया है। जिसके बाद ये दोनों कंटेस्टेंट काफी खुश नजर आए।
एक सफल डेट के बाद पारस छाबड़ा और शहनाज गिल कंटेस्टेंट के साथ एक रोमांटिक डांस करके दिख रहे हैं।
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को सभी लड़के लड़कियों के साथ डेट पर हैं। इस बीच दोनों सारे कंटेस्टेंट को बारी बारी से टाइम दे रहे हैं।
शहनाज ने अपने भाई के सामने अपने पुराने बॉयफ्रेंड के बारे में जिक्र किया जिसके बाद शहबाज उन पर काफी गुस्सा होते नजर आए। वहीं शहनाज उनसे नाराज हो कर रोती नजर आईं। वहीं शहबाज भी शहनाज को खरी-खोटी सुना कर रोते दिखे।
पारस छाबड़ा और हीना एक साथ टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान हीना अपने घर की बात करते-करते रोने वाली थीं जिसके बाद पारस ने रहा रोना नहीं है।
लड़कियों में जहां हीना, पारस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ शहनाज को रोहनप्रीत की डिश पसंद आई और उन्होंने उनके साथ टाइम बिताने का फैसला किया। शहनाज ने रोहनप्रीत से कहा कि तुम्हारा डिश पर बेबी लिखना मुझे बहुत पसंद आया।
शो में घरवालों को पारस और शहनाज को इंप्रेस करने के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाना था। वहीं पारस को सबसे ज्यादा हीना का खाना पसंद आया जिसके बाद उन्होंने हीना के साथ उनका खाना पसंद करके टाइम बिताने क फैसला किया है।
जसलीन मथारू और संजना के बीच घर के भीतर पट नहीं रही है। दोनों एक दूसरे को कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। किचन में खाने की बात को लेकर आपस में इस कदर भिड़ जाती हैं कि एक दूसरे को योगा करने की नसीहत दे डालती हैं।
मयंक से जसलीन कहती हैं, 'शहनाज को अगर इस घर में किसी में इंट्रेस्ट लेना होगा तो वे दो लोग हैं-बल्लू (बलराज सयाल) और मयूर।' इस पर मयंक कहते हैं, 'कौन सी हूर की परी हैं वो? कहां से उतरी हैं? अप्सरा हैं कोई वो? उनका दोगला चेहरा देखा है। एक बार फेवरिट बोलकर अंदर भेज रही हो। लोग समझ जाएंगे।'
जसलीन मथारू और संजना के बीच घर के भीतर पट नहीं रही है। दोनों एक दूसरे को कड़ा प्रतिद्वंद्वी मानती हैं। किचन में खाने की बात को लेकर आपस में इस कदर भिड़ जाती हैं कि एक दूसरे को योगा करने की नसीहत दे डालती हैं।
रोहनप्रीत शहनाज गिल को इम्प्रेस करने के लिए सारे घरवालों के सामने रणबीर कपूर की फिल्म का गाना गाते हैं। शहनाज रोहनप्रीत के गाने से कितना इम्प्रेस हुईं ये तो वक्त बताएगा लेकिन सभी घरवाले रोहनप्रीत से काफी खुश नजर आए।