Mujhse Shaadi Karoge: बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ के साथ एक बार फिर फैंस के बीच पहुंच चुके हैं। फैंस इस शो को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। लेकिन शुरुआत में शो जितना सीधा-सादा नजर आ रहा था वैसा बिल्कुल भी नहीं है। पारस को इम्प्रेस करने साउथ एक्ट्रेस हिनाऔर बिग बॉस फेम जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) आईं हैं जो कि पहले अच्छी दोस्त रह चुकी हैं।
शो के दौरान दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल शो के दौरान कुछ ऐसा होता है कि हिना, जसलीन मथारू पर तंज कसते हुए उनसे भजन सम्राट अनूप जलोटा को लेकर सवाल पूछती हैं कि अनूप जी कैसे हैं। बिग बॉस में तो आप कपल के तौर पर आए थे। इस पर जसलीन कहती हैं कि अब तो बरसों पुरानी दोस्ती भी सवाल उठाने लगी है इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है। इस बात से साफ जाहिर होता है कि शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की शादी में जमकर धमाल होने वाला है।


शो में जसलीन मथारू के होश उस वक्त उड़ गए जब बिग बॉस 12 एक्स कंटेस्टेंट के सामने अनूप जलोटा का नाम लिया गया। दरअसल, पारस को इंप्रेस करने के चक्कर में जसलीन उनसे काफी कोजी हो रही थीं। वहीं बाकी दो कंटेस्टेंट्स हिना और संजना दोनों ही ये देख अपने हाथ मसल रही थीं। फिर क्या जसलीन को रोकने के लिए उन्होंने अनूप जलोटा का नाम ले लिया।ै
मुझसे शादी करोगे शो में पारस और शहनाज से शादी करने पहुंचे कंटेस्टेंट की बिग बॉस वाले घर में धूम धाम से एंट्री होनी है। इस दौरान पारस-शहनाज भी बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पहुंचेंगे।
शहनाज से शादी करने आए डॉक्टर शहनाज को पसंद आ गए हैं। इस हिसाब से पारस और शहनाज दोनों को अपने 5-5 जीवन साथी के लिए कंटेस्टेंट मिल गए हैं। अब दोनों के द्वारा चुने गए कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज को इंप्रेस करना होगा।
शहनाज गिल का स्वयंवर इतना मशहूर हो गया कि उनसे एक डॉक्टर भी शादी करने पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सना को बताया कि वो तलाकशुदा हैं और 5 साल पहले अपनी बीवी से अलग हो चुके हैं। लेकिन उनकी बातों से शहनाज और उनके बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ दोनों ही काफी इंम्प्रेस नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल ने लड़के को चुनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को दिल से बुलाया और वो सीधे उनकी मदद करने आ गए। उन्होंने सना से कहा कि तेरे लिए अभी और भी लड़के देखते हैं। इतने ही काफी नहीं हैं।
शहनाज से शादी करने के लिए लड़कों की लाइन लग गई है, इस दौरान उनसे शादी करने के लिए कॉमेडियन आए हैं जो उन्हें हंसा हंसा कर फसाने की कोशिश कर रहे हैं।
शो में पारस छाबड़ा से शादी करने पहुंची नवदीप से पारस छाबड़ा उनकी क्यूट बातों से इंम्प्रेस हो गए हैं। नवदीप बिल्कुल शहनाज जैसा नॉटी और क्यूट हरकतें कर रही हैं।
पंजाब से नवदीप कौर पारस को इम्पैस करना आई हैं। नवदीप की बातें सुनकर पारस काफी खुश नजर आ रहे हैं । पारस ने उन्हें शो में आगे ले जाने का फैसला किया है।
कंटेस्टेंट शहनाज को खुश करने के लिए स्टेज पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। शहनाज फिलहाल काफी इम्प्रेस लग रही हैं।
रश्मि अंकिता की परीक्षा ले रही हैं कि वो पारस को खुश करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं ।
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की शो में एन्ट्री हो चुकी है। सिड, शहनाज से कहते हैं कि जब तुम्हें मेरी जरूरत पड़ेगी तब मैं आ जाउंगा।
संजना गलरानी, जसलीन मथारू पर तंज कसते हुए उनसे भजन सम्राट अनूप जलोटा को लेकर सवाल पूछती हैं कि अनूप जी कैसे हैं। बिग बॉस में तो आप कपल के तौर पर आए थे। इस पर जसलीन कहती हैं कि अब तो बरसों पुरानी दोस्ती भी सवाल उठाने लगी है इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है।
शो के होस्ट सिड का नाम लेकर शहनाज को छेड़ रहे हैं। शहनाज से मस्ती करते हुए होस्ट कहते हैं कि इस लड़की से सिड का नाम लेकर कुछ भी करवा सकते हैं।
शो के होस्ट मनीष पॉल फिलहाल कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। आज शो में पारस और शहनाज की अग्नि परीक्षा होगी।
मुझसे शादी करोगे शे में पारस से शादी करने पहुंची जसलीम मथारू से जब वहीं बैठी एक कंटेस्टेंट ने अनूप जलोटा के बारे में पूछ लिया तो जसलीन के होश फाख्ता हो गए और पारस भी अनूप जलोटा का नाम सुन कर दंग रह गए।
मुझसे शादी करोगे शो में पारस को निकल पड़ी है। संस्कारी प्ले बॉय से शादी के लिए एक से एक खूबसूरत कन्याएं आ रही हैं। इस दौरान पारस छाबड़ा बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू को देख कर उन पर फिदा हो गए।
मुझसे शादी करोगे शो में शहनाज के लिए दूल्हा ढूंढने में मदद करने पहुंचे सिद्धार्थ शु्क्ला के लिए सना का प्यार एक बार फिर दिखाई दिया। बीच शो में बार-बार सना, कभी सिड के पास बैठ जा रही थीं तो कभी उन्हें किस कर ले रही थीं। इससे पहले जब सिड शो में पहुंचे थे तो सना उनसे गले मिल कर रोने भी लगी थीं और सिद्धार्थ से शादी करने की बात बोल रही थीं।
पारस के लिए अब तीन दावेदार संजना गलरानी, हीना पांचाल और जसलीन फाइनल हो चुकी हैं।
मुझसे शादी करोगी के सेट पर पहुंचे कंटेस्टेंट ने शहनाज के लिए जोरदार डांस करने के बाद उनसे कहा कि अगर आप पंजाब की कैटरीना कैफ हैं, तो मैं भी लुधियाने का सलमान खान हूं। जिसके बाद सना ने सिड को बुला कर उनसे पूछा कि तुझे ये लड़का कैसा लगा। इस पर सिड कहते दिखे की ये शादी के लिए सही हैं क्योंकि ये तेरे लिए कुछ भी कर सकता है। तो तू इसे अपनी शादी वाले लड़कों की लिस्ट में शामिल कर ले।