Mujhse Shaadi Karoge: Bigg Boss 13 सीजन के अंत के साथ ही शुरू हुआ शहनाज गिल का स्वयंवर। बिग बॉस से बाहर आने और सिद्धार्थ से दूर जाने के बाद Shehnaaz Gill शादी का मन बना चुकी हैं। इस बीच शहनाज तो बेशक सिद्धार्थ को भूल गई हों! लेकिन सिड सना को इस घड़ी में सपोर्ट करने और मिस्टर राइट ढूंढने में उनकी मदद करने आ पहुंचे शहनाज के स्वयंवर। सना के सामने जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला आए सना खुशी के मारे खिलखिलाने लगीं। लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह इमोशनल हो गईं।
सना को पता नहीं था कि सिड उनके शो ‘मुझसे शादी करोगी’ पर आने वाले हैं, ऐसे में सना की आंखों पर काली पट्टी बांधी गई और उन्हें कुछ लड़कों को छू कर एहसास करने को कहा गया। इन लड़कों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला को खड़ा कर दिया गया। सना जब धीरे धीरे सिद्धार्थ के करीब आने लगीं तो उन्हें जाना पहचाना सा अहसास होने लगा। इसके बाद वह बोलीं- ‘ये तो सिड जैसी फीलिंग आ रही है।’
इसके बाद सना की आंखों से पट्टी उतरवाई जाती है, सना पीछे मुड़कर जब देखती हैं तो कहती हैं- हाय सिद्धार्थ!’ और उनके गले लग जाती हैं वह उन्हें देखती हैं और सिद्धार्थ उनकी आंखों से आंसू पोंचते हैं। आज ये एपिसोड दिखाया जाना है। शो में सिद्धार्थ के आने से सना के साथसाथ सिडनाज फैंस काफी खुश नजर आए। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर फैंस कहते दिखे, ‘यार ये क्या हो रहा है सनासिड को साथ रखना था।’ तो कोई बोला- ‘सना तुम सिड को छोड़ कर कैसे किसी और से शादी करोगी?’ देखें वीडियो:-
बता दें, 17 फरवरी से बिग बॉस सीजन 13 की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज गिल एक बार फिर से मनोरंजन का भंडार ले आई हैं। शो मुझसे शादी करोगे में सना के साथ पारस भी दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की शादी कराई जानी है लेकिन अलग अलग लोगों से।
सिद्धार्थ शो में गेस्ट के तौरपर आएंगे। इसके अलावा बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी शो में शहनाज और पारस से मिलने पहुंचेंगी। यहां शहनाज और पारस दोनों ही अपनी शादी के लिए लड़के-लड़की ढूंढते नज़र आ रहे हैं। इस शो को अभिनेता मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं। पहले दिन शो के प्रमोशन के दौरान शहनाज के पास शादी का ऑफर लेकर मशहूर कॉमेडियन बलराज सयाल पहुंचे तो वहीं पारस से शादी के लिए उन्हें इंम्प्रेस करने भी लड़कियां पहुंची।
