Mujhse Shaadi Karoge: शो ‘मुझसे शादी करोगे’ अपने अतरंगी कॉन्सेप्ट के लिए दर्शकों के बीच इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। शो को लेकर ज्यादातर लोग भड़के हुए दिख रहे हैं, यह वह लोग हैं जो सना की चिंता कर रहे हैं। सना फैंस के मुताबिक इस शो में उनका भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अब शो में गौतम गुलाटी की एंट्री हुई है। सना के ‘क्रश’ गौतम गुलाटी ने इस बीच सना को कुछ ऐसा कह दिया जिससे कि सना की आंखों में भी आंसू आ गए वहीं सना फैंस भी गौतम की बात सुन कर गुस्से में आ गए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया जाता है कि गौतम शो में आते हैं। वह बताते हैं कि वह होस्ट करेंगे। सना ये सुन कर खुश हो जाती हैं। गौतम ये भी बताते हैं कि अब वह आए हैं तो वापस किसी को लेकर जाएंगे। ऐसे में अंदाजे लग रहे हैं कि शायद शो से एक कंटेस्टेंट बाहर होगा। अब इसी बीच सना और शो के एक कंटेस्टेंट की आपस में भिड़ंत होती है। इससे पहले भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी। तब सना ने कंटेस्टेंट को कहा था कि- ये शो उनका है।
कई बार इस शो में ‘शो’ को अपना कह चुकीं सना को इसके लिए गौतम ने झाड़ लगा दी। गौतम ने कहा कि सना आप एक नहीं, दो नहीं हर मेल कंटेस्टेंट के साथ ऐसा ही कर रही हैं और उनकी बेइज्जती कर रही हैं। तभी सना कहती हैं कि ‘वह डिजर्व नहीं करता, ये मेरा शो है’। इस पर गौतम गुलाटी तुरंत बोल उठते हैं- ‘गलतफहमी है तुम्हारी, तुम्हारा शो नहीं है ये’। इसके बाद सना चुप हो जाती हैं।
अब सना औऱ गौतम के बीच इस वाकया से फैंस काफी नाराज हैं। फैंस शुरू से ही कह रहे हैं कि कलर्स वाले इस शो के जरिए टीआरपी पाने के लिए सना का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद वह इसे सना की बेइज्जती माना जा रहा है। कई फैंसकह रहे हैं कि -‘क्या इसी लिए सना को शो में बुलाया था’, किसी ने कहा- सना के साथ तुम लोग ये ठीक नहीं कर रहे हो।’ तो कोई बोला- ‘हाव डेयर यू कलर्स, क्या कर रहे हो तुम, पूरी दुनिया जानती है कि सना सिद्धार्थ से प्यार करती है फिर क्यों कर रहे हो ये तुम।’