Mujhse Shaadi Karoge: बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का नया शो ‘मुझसे शादी करोगे’ रिलीज हो चुका है। शो में सभी कंटेस्टेंट पारस और शहनाज का दिल जीतने के लिए घर में एन्टर कर चुके हैं। ऐसे में जब घर में मौजूद सभी लोगों का टारगेट पारस और शहनाज हों तो झगड़ा होना लाज्मी है। पारस से शादी करने आईं जसलीन मथारू और संजना के बीच कपड़ो को लेकर बहस छिड़ जाती है।

जसलीन, संजना से कहती हैं कि तुमको मेरी पैंट से प्रॉब्लम क्या है। संजना, जसलीन पर तंज कसते हुए कहती हैं कि अगर तुम ऐसे ही इतनी सुन्दर लगोगी तो तुमसे शादी कौन करेगा। संजना की बातों से आहत होकर जसलीन बाकी घरवालों से पूछती हैं कि क्या आपलोगों को मेरे कम कपड़े से प्रॉब्लम है। जसलीन आगे कहती हैं कि मैं ऐसे ही रहूंगी इससे भी छोटे कपड़े पहनूंगी जो करना है कर लो।

वहीं प्रसारित एपिसोड में पारस और शहनाज के आंखों पर ब्लाइंड फोल्ड बांधा जाता है फिर उनको ऐसे किसी एक शख्स को छू कर अपने लिए डेट पार्टनर को चुनना होता है। शहनाज बलराज के साथ डेट पर जाती हैं जहां पारस से झगड़ा हो जाता है।

Live Blog

12:13 (IST)23 Feb 2020
जसलीन मथारू हैं प्रबल दावेदार

मुझसे शादी करोगे में वह पारस छाबड़ा को इंप्रेस करने के लिए आई हैं। शो में उनका कॉम्पिटिशन हिना पांचाल, संजना गलरानी, नवदीश और अंकिता श्रीवास्तव के साथ है। 

12:12 (IST)23 Feb 2020
बलराज ने मनवाया अपना लोहा

कॉमेडियन बलराज भी शहनाज से शादी करने के लिए घर में एन्टर हुए हैं। बलराज शहनाज से शादी करने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं वहीं शहनाज ने speed dating का विजेता बलराज को चुनकर इस बात पर मोहर भी लगा दी थी।

12:11 (IST)23 Feb 2020
जसलीन मथारू ने वीडियो शेयर करके दिया ट्रोलर्स को जवाब

जसलीन मथारू शार्ट ड्रेस पर लगातार ट्रोल हो रही थीं आखिरकार उन्होनें वीडियो शेयर करके ट्रोलर को तगड़ा जवाब दिया है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Haters🤗

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

10:18 (IST)23 Feb 2020
पारस और शहनाज भिड़े

मुझसे शादी करोगे में पारस और शहनाज आपस में भिड़ जाते हैं जिसके बाद शहनाज पारस से कहती हैं कि तुम अपना टेबल कहीं और लगाओ।

13:46 (IST)22 Feb 2020
जसलीन की होगी लड़ाई

मुझसे शादी करोगे में एक बार फिर जसलीन मथारू और संजना आमने सामने होेंगे। इस दौरान दोनों एक दूसरे को काफी उल्टा सीधा बोलते हैं।

12:26 (IST)22 Feb 2020
बलराज हैं प्रबल दावेदार

जाने माने कॉमेडियन बलराज भी शहनाज से शादी करने के लिए घर में एन्टर हुए हैं। बलराज शहनाज से शादी करने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक हैं वहीं शहनाज ने speed dating का विजेता बलराज को चुनकर इस बात पर मोहर भी लगा दी थी।

11:39 (IST)22 Feb 2020
आसिम को शो में लेकर आने की उठी मांग

आसिम रियाज की लड़कियों में फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा थी और कई सोशल मीडिया पोस्ट में ये बात कही गई थी कि यदि पारस की जगह आसिम को इस शो का हिस्सा बनाया जाता तो ज्यादा बेहतर होता।

10:55 (IST)22 Feb 2020
शहनाज कर रही हैं ड्रामा

शहनाज ने भाई शहबाज के साथ कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम लाइव किया था इस मौके पर उन दोनों ने कहा कि ये शो केवल मस्ती के लिए हो रहा है। शहनाज शादी नहीं करने वाली है।

10:06 (IST)22 Feb 2020
पारस का जीवनसाथी बनने के लिए लगी होड़

घर में मौजूद लड़कियां पारस को अपनी जीवनसाथी बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। दो लड़कियों के बीच चाय बनाने को लेकर बहस हो जाती है जिसके बाद दोनों एक दूसरे 'घरवाली' 'बाहरवाली' कहकर चिढ़ाने लग जाती हैं।

10:01 (IST)22 Feb 2020
जसलीन मथारू और संजना के बीच हुई थी तीखी बहस

संजना और जसलीन के बीच तीखी बहस होती है जिसके बाद संजना जसलीन पर तंज कसते हुए कहती हैं कि तुमने केवल अपनेे फायदे के लिए अनूप जलोटा का नाम लिया था।

23:33 (IST)21 Feb 2020
आप बिग बॉस के टास्क की तरह ही कर रहे हैं...

पारस से उसकी पार्टनर कहती है कि डेट पर आपको ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। आप टास्क की तरह यहां भी कर रहे हैं कि मेरा नहीं तो किसी का नहीं। आप अपने आपको बदलो...

23:07 (IST)21 Feb 2020
 डेट पर भिड़े पारस-शहनाज

बलराज और शहनाज के आपसी बातचीत से पारस इतने खीझ जाते हैं कि वह शहनाज और बलराज पर भड़क जाते हैं। शहनाज भी कहती हैं कि तेरो को रोमांस करना है तो जा कर बोल कि तेरा अलग टेबल लगवा दें।

22:56 (IST)21 Feb 2020
बलराज के साथ डेट पर जाना चाहती हैं शहनाज

शहनाज बताती हैं कि वह बलराज के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके बाद वह बलराज को डेट पर लेकर जाती हैं। उनके साथ पारस भी अपनी पार्टनर के साथ होते हैं।

22:45 (IST)21 Feb 2020
बलराज ने की शहनाज को कनफ्यूज करने की कोशिश

बलराज शहनाज को कनफ्यूज करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो अपनी इस चाल में नाकाम हो जाते हैं।

21:36 (IST)21 Feb 2020
हिना ने फिक्स किया अपना हनीमून डेस्टिनेशन

हिना ने पारस संग अपनी शादी ही नहीं बल्कि हनीमून डेस्टिनेशन भी फिक्स कर दी है।

21:33 (IST)21 Feb 2020
रोहनप्रीत ने गाया था गाना

रोहनप्रीत सलमान खान की फिल्म का गाना गाकर सना को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। शहनाज को रोहनप्रीता का गाना काफी पसंद आता है। इसी के साथ शहनाज की speed dating खत्म होती है।

21:31 (IST)21 Feb 2020
speed dating का था ये result

शहनाज ने बलराज को चुना वहीं पारस छाबड़ा ने अकिंता को चुना है।

21:25 (IST)21 Feb 2020
जसलीन और पारस ने किया डांस

जसलीन और पारस घरवालों को जलाने के लिए डांस करते हैं। इस दौरान पारस जसलीन पर मोहित होते नजर आते हैं।