Mujhse Shaadi Karoge: बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) का नया शो ‘मुझसे शादी करोगे’ रिलीज हो चुका है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बीते दिनों शो में पारस छाबड़ा से शादी करने आईं कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) अपने कपड़ो को लेकर सुर्खियों में रहीं और जमकर ट्रोल हुईं। आखिरकार जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
वीडियो में जसलीन ‘हाय हेटर्स’ की टीशर्ट पहनकर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं। जसलीन कह रही हैं कि ये विडियो हेटर्स के लिए है हाय हेटर्स आप लोग बिना पेमेंट के मेरी प्रोफाइल पर आते हैं। मुझे चेक आउट करते हैं, बुरा-भला कहते हैं लेकिन ऐसा आपको करने की जरूरत नहीं है। मैं आपको बता दूं कि आपकी इन हरकतों की वजह से मुझे और एनकरेजमेंट मिलती है।’
जसलीन विडियो में आगे कहती हैं कि हेटर्स आपकी इन हरकतों से कुछ नहीं होने वाला मेरा आप लोगों से नम्र निवेदन है कि जाइए और अपने करियर पर फोकस करिए। पैसे कमाइए जो आपके लिए अच्छा होगा। मालूम हो कि फिलहाल जसलीन ‘मुझसे शादी करोगे’ शो का हिस्सा हैं। मुझसे शादी करोगे में वो पारस छाबड़ा को इंप्रेस करने के लिए आई हैं वहीं शो में उनका कॉम्पिटिशन हिना पांचाल, संजना गलरानी, नवदीश और अंकिता श्रीवास्तव के साथ है।
बता दें कि बीते दिनों घर में जसलीन मथारू और संजना के बीच कपड़ो को लेकर बहस छिड़ जाती है। जसलीन, संजना से कहती हैं कि तुमको मेरी पैंट से प्रॉब्लम क्या है। संजना, जसलीन पर तंज कसते हुए कहती हैं कि अगर तुम ऐसे ही इतनी सुन्दर लगोगी तो तुमसे शादी कौन करेगा। संजना की बातों से दुखी होकर जसलीन बाकी घरवालों से पूछती हैं कि क्या आपलोगों को मेरे कम कपड़े से कोई समस्या है। जसलीन संजना से कहती हैं कि मैं ऐसे ही रहूंगी इससे भी छोटे कपड़े पहनूंगी जो करना है कर लो।

