Mujhse Shaadi Karoge: बिग बॉस फेम शहनाज गिल और पारस छाबड़ा ‘मुझसे शादी करोगे’ शो के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में पारस और शहनाज से शादी करने आए कंटेस्टेंट बिग बॉस के कॉन्सेप्ट की तरह ही घर में बंद हैं और वह पारस-शहनाज को इंप्रेस कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
इस बीच पारस ने बताया कि लोग उन्हें संस्कारी प्ले बॉय क्यों कहते हैं। पारस ने बताया कि इसका मतलब ये ही होता है कि आप सिर्फ एक को ही प्यार करते हो और बाकी सारी लड़कियां आपको प्यार करती हैं। पारस की बातें सुनकर अंकिता काफी शॉक नजर आईं क्योंकि पारस हर बार की तरह इस बार भी उनसे बात घुमाते हुए नजर आए।
पारस और शहनाज कंटेस्टेंट्स को अपने साथ डेट पर जाने के लिए एक अनोखा टास्क देते हुए नजर आए। इस दौरान शहनाज सभी लोगों को टास्क समझाते हुए कहती हैं कि आप लोगों से काफी प्यार देख लिया है अब आज पागलपंती की बारी है। शहनाज घरवालों से कहती हैं कि आज आप सब लोग पागलों जैसा मेकअप करो और मुझे फुल इंटरटेन करो। इसके लिए चाहे अपने आपको मारो या फिर कुछ भी करो। वहीं शहनाज की बात सुन डॉक्टर साहब यानी मंयक अग्रिहोत्री उनसे असहमत नजर आते हैं और साफ-साफ टास्क करने से मना कर देते हैं।
मंयक कहते हैं कि ये उनसे नहीं होगा क्योंकि ये उनका लेवल नहीं है। जिसपर शहनाज काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है और कहती हैं कि यहां पर लेवल की बात तो कोई न करें क्योंकि यहां पर सभी का लेवल एक जैसा है न कोई कम न कोई ज्यादा।
एक बार फिर से दर्शकोंं को शहनाज और सिड की जोड़ी एक साथ देखने को मिल रही है। इस दौरान बलराज जलकर राख हो रहे हैं।
पारस ने जसलीन और शहनाज ने बलराज को सिलेक्ट किया है अपने साथ इवेंट पर ले जाने के लिए।
शहनाज सभी लोगों को टास्क समझाते हुए कहती हैं कि आप लोगों से काफी प्यार देख लिया है अब आज पागलपंती की बारी है। शहनाज घरवालों से कहती हैं कि आज आप सब लोग पागलों जैसा मेकअप करो और मुझे फुल इंटरटेन करो। इसके लिए चाहे अपने आपको मारो या फिर कुछ भी करो। वहीं शहनाज की बात सुन डॉक्टर साहब यानी मंयक अग्रिहोत्री उनसे असहमत नजर आते हैं और साफ-साफ टास्क करने से मना कर देते हैं।
जसलीन मथारू अपने दिल की भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान जसलीन के निशाने पर घर में मौजूद सारी की सारी लड़कियां रहीं।
संजना गलरानी पारस को खुश करने के लिए डाइव कर रही हैं। पारस संजना को देखकर काफी ज्यादा शॉक हैं।
पारस छाबड़ा ने अपना दिल संजना गलरानी को दिया वहीं शहनाज ने अपना दिल मयूर वर्मा को दिया है।
पारस छाबड़ा सुबह सुबह काफी इरिटेट नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पारस किसी बात को लेकर काफी ज्यादा दुखी हैं।
मुझसे शादी करोगे के घर में सुबह होते ही सारी लड़कियां पारस को खुश करने में लग गई हैं। अब देखना होगा कि पारस इस पर कैसा रिएक्ट करते हैं। पहले पहल तो ये सब देखकर ऐसा लग रहा है कि पारस काफी खुश हैं।
शहनाज को इम्प्रेस करने के लिए मंयक उनके लिए झूमके लेकर जाते हैं। मंयक के इस कृत्य से शहनाज काफी ज्यादा खुश नजर आती हैं।
शहनाज गिल को इम्प्रेस करने के लिए मयूर साड़ी पहनकर जमकर डांस करते हैं। मयूर को इस रूप में देख शहनाज समेत सभी घरवाले काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं।
शहनाज गार्डन में बैठी होती हैं जहां कुछ कंटेस्टेंट भी बैठे होते हैं। शहनाज पारस के लिए आई कंटेस्टेंट नवदीश कौर को छेड़ते हुए कहती हैं कि तू तो पारस की वाइफ का दर्जा ही ले चुकी हो। जब देखो उसको छिप छिप कर देखती रहती हो। जब वह बाथरूम में जाए बाहर खड़ी होकर उसका कभी हाल भी पूछ लेना।
रोहनप्रीत और इंदीप को शहनाज ने चुना है। तो पारस ने जसलीन और संजना के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार होते हैं। पारस जो अंकिता के काफी करीब हैं उनके ये कहते हुए नहीं चुनते हैं कि वह टास्क के दौरान डांस में शरमा रही थीं।
पारस छाबड़ा अंकिता के प्यार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान अंकिता पारस से संस्कारी प्ले बॉय के बारे में पूछती हैं जिसका जवाब देते हुए पारस कहते हैं कि...
पारस अंकिता पर फिदा होते हुए नजर आते हैं। अंकिता, पारस से पूछती हैं कि तुम क्या सोचते हो मेरे बारे में? क्या तुम्हें मेरी बातें बुरी लगती हैं जिसपर पारस कहते हैं कि मुझे तुम्हारी बात कभी बुरी नहीं लगती मैं जो होता है सीधे-सीधे बोल देता हूं बातों को घुमाता नहीं हूं।