Mujhse Shaadi karoge: पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi karoge) काफी रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। शो में वाइल्ड कार्ड एन्ट्री से माहौल काफी जबरदस्त हो चुका है। फिलहाल शो में पारस और शहनाज जोकि काफी अच्छे दोस्त हैं आपस में ही भिड़ जाते हैं। शो के दौरान बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एन्ट्री करने वाली कंटेस्टेंट आंचल, पारस और शहनाज के सामने सभी घरवालों से कहती हैं कि मेरे चरित्र को मुद्दा बनाया जा रहा है।
आंचल कहती हैं कि वो काफी मिलनसार हैं लेकिन उन्हें हर लड़के का टच पसंद नहीं है उन्हें केवल उसी का टच पसंद होगा जिससे वो प्यार करती हैं। आंचल अपनी बात खत्म ही कर रही होती हैं कि शहनाज गिल बीच में बोल पड़ती हैं कि तुम गलत हो। तुम जो कह रही हो वो संभव नहीं है ऐसा कभी नहीं हो सकता कि तुमने आजतक अपने पिता को गले न लगाया हो। शहनाज की बात सुनकर आंचल कहती हैं कि मैं किसी को गले लगाकर उसकी गोद में नहीं बैठती।
आंचल की बात सुनकर शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और चिल्लाने लगती हैं जिसपर उनके पास में बैठे पारस काफी भड़क जाते हैं और आंचल का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि ये सही कह रही है शहनाज तुम गलत हो। शहनाज चिल्लाना जारी रखती है जिसपर पारस भड़क जाता है और कहता है कि अब अगर ये बोलेगी तो मैं शो नहीं करूंगा। आखिरकार शहनाज की बातों से तंग आकर पारस वहां से चले जाते हैं।
आंचल कहती हैं कि वो काफी मिलनसार हैं लेकिन उन्हें हर लड़के का टच पसंद नहीं है उन्हें केवल उसी का टच पसंद होगा जिससे वो प्यार करती हैं। आंचल अपनी बात खत्म ही कर रही होती हैं कि शहनाज गिल बीच में बोल पड़ती हैं कि तुम गलत हो। तुम जो कह रही हो वो संभव नहीं है ऐसा कभी नहीं हो सकता कि तुमने आजतक अपने पिता को गले न लगाया हो। शहनाज की बात सुनकर आंचल कहती हैं कि मैं किसी को गले लगाकर उसकी गोद में नहीं बैठती। आंचल की बात सुनकर शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और चिल्लाने लगती हैं जिसपर उनके पास में बैठे पारस काफी भड़क जाते हैं और आंचल का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि ये सही कह रही है शहनाज तुम गलत हो। शहनाज चिल्लाना जारी रखती है जिसपर पारस भड़क जाता है और कहता है कि अब अगर ये बोलेगी तो मैं शो नहीं करूंगा। आखिरकार शहनाज की बातों से तंग आकर पारस वहां से चले जाते हैं।
आंचल और शिवानी झा ने संजना को घर में सबसे फेक सदस्य करार देते हुए उसके सिर पर बोतल फोड़ी है। वहीं शहजादा ने बलराज को घर में सबसे फेक सदस्य घोषित किया और उनके सिर पर बोतल फोड़ दी।
गौतम गुलाठी ने शो में एन्ट्री कर ली है। गौतम ने एन्ट्री करते ही शहनाज गिल की जमकर तारीफ की। पारस शहनाज से कहते हैं कि तुम आज बहुत ज्यादा अच्छी लग रही हो जिसके चलते मेरा ध्यान डाइवर्ट हो रहा है। फिलहाल गौतम घरवालों से सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
डेटिंग के दौरान अंकिता और पारस के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है। पारस, अंकिता से कह रहे हैं कि तुम यहां किसके लिए आई हो तुम मेरे लिए आई हो तो जो मैं कहूंगा वैसा ही होगा। वहीं अकिंता पारस से कहती हैं कि तुम दिन भर माहिरा का नाम लेते रहते हो क्या वो गलत नहीं है। पारस और अंकिता के बीच बात काफी ज्यादा बढ़ जाती है और आखिरकार दोनों बातचीत न करने का फैसला करते हैं।
आंचल काफी ज्यादा भावुक हो गई हैं। फिलहाल वो शहनाज के भाई शहबाज से काफी ज्यादा नाराज हैं और कह रही हैं कि मैं इस गवार के मुंह नहीं लगना चाहती। आंचल की बात सुन पारस उन्हें सहारा देते हैं और गले लगा लेते हैं।
नवदीश अंकीता के चरित्र पर उंगली उठा रही होती है जिसके बाद शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं कि अगर तुमने किसी के चरित्र पर उंगली उठाई तो तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगी। शहनाज यहीं शांत नही होती और नवदीश के बाद संजना को भी जमकर फटकार लगाती हैं।
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा दोनों अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं ऐसे में एक वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार ‘मुझसे शादी करोगे’ 20 मार्च को अंतिम बार आएगा और इसे इश्क में मरजावां के दूसरे एडिशन से रिप्लेस किया जा सकता है।
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि शो के अंत में न तो शहनाज और न ही पारस शादी करेंगे, बल्कि अपने लिए पार्टनर का चुनाव करेंगे ऐसे में जो फैंस पारस और शहनाज के शादी का वेट कर रहे हैं उन्हें धक्का लगेगा।
शो के होस्ट गौतम गुलाठी आज घर में एन्ट्री करेंगे और घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे। इस दौरान गौतम घरवालों से ऐसे सवाल पूछेंगे जिसका जवाब देते हुए सभी के पसीने छूट जाएंगे।
शहनाज गिल अपना आपा खो देती हैं और चिल्लाने लगती हैं जिसपर उनके पास में बैठे पारस काफी भड़क जाते हैं और आंचल का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि ये सही कह रही है शहनाज तुम गलत हो। शहनाज चिल्लाना जारी रखती है जिसपर पारस भड़क जाता है और कहता है कि अब अगर ये बोलेगी तो मैं शो नहीं करूंगा। आखिरकार शहनाज की बातों से तंग आकर पारस वहां से चले जाते हैं।
नवदीश और अंकीता के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। संजना अंकीता का साथ देते हुए कहती हैं नवदीश के मुंह मत लग वो पारस की चमची बन चुकी है। हालांकि बाद में पारस बीच बचाव करने के लिए आते हैं और नवदीश को वहां से लेकर जाते हैं। पारस लगातार नवदीश को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन नवदीश काफी गुस्सा नजर आ रही हैं।