Mouni Roy: ‘नागिन 3′ में मौनी रॉय की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में इस शो में मौनी का नागिन डांस भी दर्शकों को काफी आकर्षित करता है। मौनी की एक्टिंग का तो वाकयी कोई जवाब नहीं है। वहीं उनकी डांसिंग स्किल्स की वजह से भी इस शो में चार चांद लग जाते हैं। शो के हर सीजन में मौनी का बीन पर प्रचंड डांस हिट रहा है। तो वहीं तीसरे सीजन में भी मौनी का डांस पीस प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में मौनी अपने नागिन डांस पीस की तैयारी करती नजर आईं।
मौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गोल्डन कलर के घेरेदार-कामदार हेवी लहंगे में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में अपने शॉट के लिए सेट पर तैयार बैठी मौनी अपने डांस पीस के कुछ स्टेप्स की बैठे-बैठे प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं, देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BxlqOXDlMUT/
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी ये वीडियो खुद शेयर की है। वीडियो को देख मौनी के फैन्स उनकी तारीफों में कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। तो वहीं मौनी के स्टार फ्रेंड्स भी मौनी के इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन देख कमेंट कर कह रहे हैं कि उनका कोई जवाब नहीं। शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने मौनी के इस वीडियो पर हार्ट शेप के इमोजी
तो वहीं अशका गरोड़िया ने मौनी के लिए लिखा ‘गौडेस’। मौनी के फैन्स भी कमेंट लिखते दिखे-‘मौनी तुम कितनी सुंदर हो।’ तो एक ने लिखा- ‘नागिन शो पर हमने आपको बहुत मिस किया। आपकी वापसी से हम बहुत खुश हैं।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)