Naagin 3 Mouni Roy: ‘नागिन-3’ फैन्स के लिए खुशखबरी है। शो अपने अंतिम एपिसोड के नजदीक पहुंच रहा है। ऐसे में मेकर्स दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए हर वीक चौंकाने वाला ट्विस्ट ला रहे हैं। वहीं शो की निर्माता एकता कपूर ने ग्रैंड फिनाले के साथ ही मौनी रॉय की वापसी का भी हिंट दिया है। प्रोमो वीडियो को देखने से पता लगता है कि अब शो में कुछ बड़ा धमाका होने वाला है।
सुपरनैचुरल पॉवर पर आधारित नागिन-3 के फिनाले एपिसोड में अनगिनत ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने के मिलने वाले हैं। एकता कपूर ने कैप्शन लिखा- ”सभी नागिन फैंस..आने वाले फिनाले के लिए सीट बेल्ट बांध लें। इस मई बेला को एक अजनबी से मदद मिलेगी और अधूरी कहानी को ड्रामेटिक अंजाम मिलेगा। नागिन यूनिवर्स को फॉलो करने वाले लोगों वो आने वाली हैं।”
कैप्शन के साथ एकता कपूर ने #queenofnaagins लिखा है। बता दें कि मौनी रॉय ‘नागिन’ शो के बीते दो सीजन में लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। इस शो के कारण मौनी रॉय घर-घर पॉपुलर हो गई हैं। शो से पॉपुलर होने के बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड के पारी की भी शुरूआत कर ली है। वहीं एक इंस्टाग्राम पर भी ‘नागिन’ का प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें बेला (सुरभि ज्योति) और मौनी रॉय का सामना होता है। बेला मौनी को देखकर हैरान हो जाती है।
https://www.instagram.com/p/BwZeDz-h6XY/
वहीं नागिन-3 में सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, पर्ल पुरी, रजत टोक, और रक्षांदा खान लीड भूमिका में हैं। शो ऑनएयर होने के बाद से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है। मौनी रॉय को एक बार फिर से ‘नागिन’ शो में देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं।