नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय को लेकर खबर है कि जल्द ही एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय दुबई बेस्ड बैंकर को डेट कर रही हैं। दोनों की प्यार की कहानी लॉकडाउन में शुरू हुई थी। ऐसे में खबरें हैं कि अब कपल इस रिश्ते को शादी में बदलने जा रहा है। कोविड के कहर के बाद से लॉक़़डाउन के बीच मौनी दुबई में अपनी बहन के पास टाइम स्पेंड कर रही थीं।
टीओआई के मुताबिक मौनी रॉय की मुलाकात दुबई में बैंकर सूरज नंबिआर (Suraj Nambiar) से हुई। ऐसे में दोनों की बातचीत शुरू हो गई और दोस्ती के बाद सूरज और मौनी की लवस्टोरी शुरू हो गई। फिलहाल मौनी रॉय की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन मौनी की शादी की चर्चा अब फैंस के बीच होने लगी है। बता दें, हाल ही में गौहर खान और जैद इस्माइल की शादी हुई है।
गौहर और जैद की लव स्टोरी भी लॉकडाउन में ही शुरू हुई थी। इसके बाद कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया था। वहीं दूसरी तरफ अब वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की बातें भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में नागिन एक्ट्रेस मौनी के फैंस को भी लग रहा है कि मौनी भी शादी का मन बना चुकी हैं और जल्द ही वह अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं।
बता दें, मौनी रॉय सूरज की फैमिली से भी काफी करीब हैं। मौनी का सूरज के घर आना जाना भी शुरू हो गया है। मौनी की सूरज के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वही सूरज की फैमिली के साथ भी वह कई तस्वीरों में दिखी हैं। मौनी टीवी पर अच्छी बेटी और बहू के किरदार निभा चुकी हैं। अब ऐसे में उनके फैंसस दुआ कर रहे हैं कि जल्द ही मौनी शादी के बंधन में बंधे ताकि उनके फैंस को उनका बहू वाला अवतार रियल लाइफ में भी देखने को मिले।