छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। सन् 2007 से छोटे पर्दे पर धारावाहिकों का हिस्सा रहीं मौनी के लिए बेशक यह बड़ी उपलब्धि है। तकरीबन 13 साल तक भारतीय टेलीविजन का हिस्सा रहने के बाद मौनी को यह मौका मिला है। ऐसा नहीं है कि वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। क्योंकि इससे पहले भी मौनी रन (2004), हीरो हिटलर इन लव (2011) और तुम बिन-2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इन फिल्मों में या तो मौनी को गेस्ट अपीयरेंस का मौका मिला या फिर उन्होंने किसी गाने पर परफॉर्म किया। यह पहली बार होगा कि जब मौनी किसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।
छोटे पर्दे पर ‘नागिन’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे धारावाहिकों में अपने काम के लिए तारीफें बटोर चुकीं मौनी के फैन्स उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ी अपडेट्स के लिए बेकरार हैं। और मौनी ने अपने 3 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का पूरा ध्यान रखते हुए अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मौनी सफेद रंग की बैकलैस ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर को पोस्ट किए जाने के एक दिन के भीतर तकरीबन 2 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए उनका लुक भी हो सकता है। हालांकि क्योंकि फिल्म से अब तक सिर्फ अक्षय कुमार का ही लुक रिवील किया गया है तो देखना होगा कि मौनी का फिल्म के लिए लुक इस तस्वीर से किस हद तक मिलता जुलता है।
गौरतलब है कि चर्चित टीवी शो नागिन के पहले और दूसरे सीजन का हिस्सा रहीं मौनी रॉय के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह शो के तीसरे सीजन में भी नजर आ सकती हैं।