टीवी स्टार मौनी रॉय नेचुरल ब्यूटी हैं, वहीं वह अपनी प्योर बंगाली ब्यूटी होने का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। जहां मौनी आए दिन नए-नए स्टाइल में नजर आती हैं। वहीं इस बार वह प्योर बंगाली लुक में नजर आईं। जी हां, मौनी इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मौनी ने ब्लैक और रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई थी वहीं उन्होंने मेसी हेयर बन बनाया हुआ है।
साथ में उन्होंने अपने बालों में गुलाब का फूल भी लगाया था। इस दौरान जो नोटिस करने वाली चीज थी वह था उनकी मांग का सिंदूर। मौनी इन तस्वीरों में मांग में सिंदूर भरे हुए नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें मौनी ने नहीं बल्कि डांसर और एक्टर स्केर्लेट विल्सन ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में मौनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही हैं। यह तस्वीरों फिल्म गोल्ड के सेट की हैं।
A post shared by Scarlett Mellish Wilson (@scarlettwilsonofficial) on
बता दें, मौनी जल्द ही बॉलीवुड में खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ वह इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। खबरों के मुताबिक फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट एक्टिंग करते दिखेंगी। रीमा कगटी की यह फिल्म अलगे साल अगस्त में सिनेमाघरों में आएगी। पिछले दिनों एक्टर के एक फैन क्लब नेइस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं। इन फोटोज में रुस्तम स्टार धोती कु्र्ता पहने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मौनी साड़ी पहने और जूड़े वाले लुक में दिख रही हैं। इन फोटोज को देखकर लगता है कि फिल्म का बैकग्राउंड बंगाली है। अक्की के साथ डेब्यू करना किसी एक्ट्रेस के लिए सपने के सच होने से कम नहीं है। पहले ऐसी खबरें आईं थी कि मौनी सलमान खान के जीजा आयुश शर्मा के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन यह खबर झूठी निकली और उन्हें गोल्ड मिल गई।
A post shared by Scarlett Mellish Wilson (@scarlettwilsonofficial) on
