बिग बॉस 10 में बुधवार को सेलिब्रिटी और इंडियावाले का भेद भाव खत्म कर दिया गया। बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों के सामने कहा कि अब इस घर में कोई आम नहीं है। सभी को करोड़ों दर्शक रोज देख रहे हैं। ऐसे में सेलिब्रिटी और इंडियावाले के बीच के अतंर को खत्म किया जाता है। इसके साथ ही कल के बचे हुए आज के टास्क में बचे हुए घर के सदस्यों ने अपनी आपको सेफ रखने के लिए बताए गए दूसरे घर वाले से मदद मांगी। आज के पूरे टास्क में सबसे रोचक परिक्षा मनवीर को देनी पड़ी। सिर्फ तीन हफ्ते की दोस्ती में मनवीर को मनु पंजाबी के लिए ऐसी चीज की बलि देने पड़ी जो उन्हें बेहद प्यारी थी।
#ManveerGurjar has to shave his beard to save #ManuPunjabi from nominations! Will he do it? #BB10 #Video https://t.co/r60k1uD455
— ColorsTV (@ColorsTV) November 8, 2016
मनु पंजाबी को बिग बॉस ने टास्क दिया था कि उन्हें मनवीर से कहकर उनकी लंबी लंबी दाढ़ी कटवानी पड़ेगी। अगर मनवीर उनके कहने पर ऐसा करने को तैयार हो जाते हैं तो वो इस हफ्ते एलिमिनेश से सेफ हो जाएंगे और अगर मनवीर उनकी बात नहीं मानते तो वो स्वयं एलिमिनेट हो जाएंगे। जब मनु मनवीर से दाढ़ी कटवाने के लिए कहते हैं तो मनवीर भड़क जाते हैं। मनवीर कहते अपनी दाढ़ी के तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि तू इस से बढ़कर है लेकिन ये मुझसे भड़कर है। तेरे लिए कुछ भी नहीं है लकेिन ये मेरे बुहत कुछ है। हालांकि बाद में मनवीर मान जाते है और टास्क के लिए शेव करते हुए बोलते हैं ये बिल्कुल ऐसा जैसे बच्चे को मारने के जैसा। इसके बाद दोस्ती की खातिर मनवीर शेव करा लेते हैं।