बिग बॉस 10 में मनु और मनवीर की दोस्ती में भी अब धीरे धीरे खटास आती जा रही है। सिक्रेट रूम में प्रियंका के साथ बैठे मनु मनुवीर की बातों पर ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं।
मनु, मनवीर के बारे में कहते हैं कि नीतिभा ने मनवीर की कितनी बार इंसल्ट की थी लेकिन मनवीर आज नीतिभा के साथ इतने ल़ॉयल है। इसके अलावा मोना और मनवीर केै संबंधों में आई खटास पर मनु नाराज दिखते हैं। गौरव औऱ राहुल को बात करते देखकर मनु कहते है कि वे दोनों बहुत ही सस्पेंस में बातें करते हैं।
An interesting twist in the Democracy task that the housemates are unaware of! Watch it in this #BB10 #video! https://t.co/fj7FEPDm9V
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016
मनवीर, ओमजी और नीतिभा मोना के पीछे में उनके बारे में बातें करते हैं। मनु कहते है कि नीतिभा के चक्कर में मनवीर का दिमाग खराब हो गया है। मनु कहते है कि इतने दिन तक मनवीर की दोस्ती मोना के साथ थी और आज उन्हें मोना गलत लग रही है। अगले टास्क में घरवालों को बहुमत से ये फैसला करना है कि लोपा, नीतिभा, मनवीर और रोहन में से किसी एक सदस्य का पर्सनल सामान बिग बॉस को लौटाया जाए। यहां प्रियंका, लोपा का नाम लेना चाहती हैं लेकिन मनु का कहना है कि लड़कियों का नाम न लें क्योंकि उन्हें दिक्कत आ सकती है। आखिर में वे रोहन का नाम लेते है। प्रियंका उन्हें कहती है कि वे अगले टास्क में उन्हें अपनी बात मनवाने के लिए फोर्स ना करें। घरवाले मनु की बातें करते हैं। मनु, मनवीर का बदला रवैया देखकर कहते हैं कि उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वे बस गेम खेल रहे हैं।
#ManuPunjabi is amused with #ManveerGurjar's behaviour and feels that he is getting influenced by #NitibhaKaul! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016
Breaking from the #BB10 house: #ManuPunjabi seems to be upset with #ManveerGurjar's behavior against @MonalisaAntara!
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2016
