‘बिग बॉस 19’ अपने आखिरी पड़ाव पर है और दो हफ्ते बाद इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। वहीं, इस वीक सलमान खान के शो में लास्ट नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलेगा, जिसमें आखिरी बार कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे। अब इसका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने लोगों को चौंका दिया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस बार ऐसा क्या हुआ।

सामने आया नॉमिनेशन का वीडियो

‘बिग बॉस’ से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर देने वाले पेज बीबी तक ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नॉमिनेशन टास्क का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने को मिला कि सबसे पहले ‘बिग बॉस’ की आवाज आती है और वह कहते हैं सेकंड लास्ट वीक की नॉमिनेशन प्रक्रिया… आप जिसको भी नॉमिनेट करेंगे, उसके चेहरे पर नॉमिनेटेड का स्टाम्प लगा देंगे। इसके बाद सभी घरवाले एक-एक करके कॉन्फेशन रूम में जाते हैं और एक दूसरे को नॉमिनेट कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: फिनाले से बाहर हुईं कुनिका सदानंद, इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ से नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

इस टास्क में तान्या मित्तल कहती हैं कि वह खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट करना चाहती हैं। फिर जब तान्या लिविंग रूम में आकर स्टाम्प लगाती हैं, तो मालती उन्हें खुद से दूर करने के लिए हाथ से साइड कर देती हैं। यह वीडियो में ऐसे लगा जैसे मालती ने तान्या को थप्पड़ मारा है। फिर अमाल ने भी शायद मालती को सपोर्ट किया है। वीडियो में सुनने को मिला कि अमाल इस दौरान तान्या से कहते हैं कि मुंह पर डालते हैं क्या किसी के बेवकूफ है… इतनी भोली मत बन कि ये नहीं पता।

पूरा घर हुआ नॉमिनेट

‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। वहीं, रविवार को कुनिका सदानंद घर से बेघर हो गईं, जिसके बाद अब शो के अंदर सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं। इसमें गौरव, अमाल, तान्या, प्रणित, मालती, फरहाना, शहबाज और अशनूर का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: तीन दिन में ‘120 बहादुर’ ने कमाए इतने करोड़, विवेक-रितेश की ‘मस्ती 4’ को छोड़ा पीछे