छोटे पर्दे के मशहूर कपल की लिस्ट में जय भानुशाली और माही विज का नाम शामिल किया जाता है। बीते कुछ समय से दोनों का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में उनके अलग होने की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी। इस बीच अब वायरल रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने फाइनली अलग होने का फैसला ले लिया है। फैंस दोनों के फैसले से थोड़ा हैरान है और इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं। तलाक की चर्चा के बीच अब माही विज का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इसमें उन्होंने किस बात की ओर इशारा किया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही ने 14 साल के अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया और कुछ महीने पहले ही तलाक की अर्जी दी थी। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि उनके डिवोर्स के कागजात पर अगस्त 2025 पर हस्ताक्षर हुए थे। इतना ही नहीं, बच्चों की कस्टडी का मामला भी पहले ही फाइनल हो चुका है।
माही विज ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
टीवी कपल की पर्सनल लाइफ से जुड़ी अफवाहों के दौरान सभी की नजरें उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर रहती है। माही विज ने तलाक को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा हुआ है कि ‘काश हमारे पास हमेशा उन चीजों को खरीदने के लिए काफी पैसा होता, जिनका हम स्क्रीनशॉट लेकर रखते हैं। इस पोस्ट ने एक बार फिर कपल के अलगाव को लेकर हो रही चर्चाओं को तेज कर दिया है। दोनों का रिश्ता टूटने की चर्चा एक महीने से चल रही है।
यह भी पढ़ें: जामताड़ा 2 के एक्टर ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटके मिले सचिन चंदवाड़े
जय और माही की शादी 14 साल के बाद कथित तौर पर टूट गई है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि दोनों के बीच सुलह की कई कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ खास बदला नहीं। सूत्र ने आगे कहा, अलगाव बहुत पहले हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल दोनों ने ही डिवोर्स पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
