टीवी के पावर कपल में से एक माही विज और जय भानुशाली पिछले काफी समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए है। कई बार यह दावा किया गया कि दोनों ने अपना 14 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है। हालांकि, पहले भी माही कई बार इन खबरों पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर चुकी हैं, लेकिन हाल ही में एक बार फिर यह खबर आई कि कपल ने जुलाई-अगस्त में तलाक के पेपर्स साइन कर दिए हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। अब इन सब अफवाहों पर एक्ट्रेस माही विज का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक कमेंट करते हुए इन्हें झूठी खबर बताया और साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही।
माही विज ने किया रिएक्ट
thou.ghtful6 नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने जय और माही के तलाक का जिक्र करते हुए पोस्ट किया था। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, “क्या सब खत्म हो गया? 14 साल की शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज तलाक की तरफ बढ़ रहे हैं। सूत्रों ने पुष्टि की है कि तलाक के कागजात जुलाई और अगस्त 2025 के बीच साइन और फाइनल हो गए।
उनके तीनों बच्चों की कस्टडी भी तय हो गई है। एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “काफी कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं बदला। अलगाव बहुत पहले हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी।” अब इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में माही विज ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, “झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।”

2011 में हुई माही-जय की शादी
बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की और 2019 में एक्ट्रेस ने IVF के जरिए बेटी को जन्म दिया। इसके अलावा कपल ने हाउस हेल्पर के बच्चे राजवीर और खुशी को साल 2017 में गोद लिया था।
