टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल माही विज और जय भानुशाली ने अपने रिश्ते को लेकर आज एक बड़ी घोषणा की। लंबे समय से दोनों का रिश्ता चचा में बना हुआ है। जय और माही के बीच कुछ चीजें ठीक नहीं है, ऐसा दावा लगातार खबरों में किया जा रहा था। इस बीच फाइनली अब कपल ने अपने रिश्ते से जुड़ा एक भावुक ऐलान कर दिया है।
जय भानुशाली और माही विज दोनों टीवी की दुनिया के चर्चित चेहरे हैं। पर्सनल लाइफ को लेकर भी वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। रविवार को दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ऐलान किया कि उन्होंने शांतिपूर्वक एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, दोनों ने यह भी साफ किया है कि उनके बीच कोई नफरत, आरोप या नकारात्मकता नहीं है।
माही विज और जय ने अपने एक बयान में लिखा कि, उन्होंने जिंदगी के सफर में अलग होने का रास्ता चुन लिया है। लेकिन वे अब भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, शांति और इंसानियत के साथ जुड़े रहेंगे। दोनों ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि उनका यह फैसला किसी भी तरह के ड्रामे या अफवाहों से पूरी तरह दूर है।

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्स कपल ने अपने बच्चों के बारे में भी स्टेटमेंट में जिक्र किया। उन्होंने अपने लंबे नोट में बताया कि वे अपने बच्चों के लिए हमेशा बेस्ट माता-पिता, दोस्त और इंसान बने रहेंगे। बच्चों की खुशी और भलाई उनके लिए सबसे ज्यााद जरूरी है, और वे आगे भी मिलकर अपने बच्चों की अच्छे से परवरिश करेंगे।
मही विज और जय भानुशाली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी नतीजे पर पहुंचे, लोग उनके फैसेल का सम्मान करें। दोनों का कहना है कि वह शांति को ड्रामे से ऊपर रखते हैं, और आगे भी हमेशा एक-दूसरे का ऐसे ही सम्मान करेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के फैसले का सम्मान करते हुए रिएक्शन भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसके ऊपर हैरानी भी जाहिर की है।
