Mahabharat: दूरदर्शन पर  80 के दशक में आया  बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशितधारावाहिक ‘महाभारत’ सुपरहिट रहा था। शो ने एक्टर्स की दमदार एक्टिंग जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी और शानदार स्क्रीन प्ले की बदौलत काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते डीडी भारती पर ‘महाभारत’के दोबारा प्रसारण किया गया। जिसके बाद एक बार फिर इस सीरियल में अभिनय करने वाले तमाम कलाकार और शो से जुड़े किस्से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों शो से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो के कलाकारों को फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा रहा है।

यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक ये ‘महाभारत’ के आखिरी एपिसोड की शूटिंग के बाद का बैकस्टेज वीडियो है। जिसमें  शो में अर्जुन बने एक्टर अपनी टीम से गले लग कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पितामह भीष्म का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं। इनके अलावा अन्य कलाकार भी सभी टीम मेंबर्स से गले लग कर आखिरी एपिसोड शूट होने के बाद इमोशनल नजर आ रहे हैं। शो में द्रौपदी बनीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली की आंखे साफ तौर पर नम देखी जा सकती हैं।

गौरतलब है कि ‘महाभारत’ जब बना था उन दिनों इसकी लोकप्रियता का आलम ये था, कि लोग इसके टीवी पर प्रसारण के वक्त पूरे परिवार के साथ घर में बैठ कर ये शो देखा करते थे। इस धारावाहिक में अपने किरदार से मुकेश खन्ना इस कदर प्रभावित हुए थे, कि जब उन्होंने प्रोडक्शन हाउस खोला, तो उसका नाम ही भीष्म के नाम पर रख दिया था।

बता दें महाभारत भले ही डीडी भारती पर खत्म हो गया हो। लेकिन अगर आप इसे पसंद करते हैं, तो आप इन दिनों इसे स्टार भारत और कलर्स पर एक बार फिर से देख सकते हैं। वहीं लॉकडाउन के वक्त शो से जुड़े ज्यादातर कलाकार अपने यूट्यूब चैनल पर ‘महाभारत’ के सेट पर होने वाले मस्ती मजाक और कई अन्य किस्से शेयर करते नजर आते हैं। मुकेश खन्ना ने बताया कि लोग आज भी उनको उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना 30 साल पहले दिया करते थे।