Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में शो से दर्शकों का जुड़ाव बना रहे इसके लिए मेकर्स ने जहां इस बार के सीजन को पांच सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया है वहीं सोर्सेज का माने तो बहुत जल्द शो में 1 नहीं बल्कि 3 सेलेब्स घर में एन्ट्री करने वाले हैं।
बिग बॉस के घर में 3 सेलेब्स शेफाली बग्गा, अरहान खान और विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। मालूम हो कि जर्नलिस्ट शेफाली बग्गा और एक्टर अरहान खान को अभी कुछ समय पहले ही बिग बॉस के घर से बेघर किया गया है लेकिन शो को लेकर फैंस का उत्साह बना रहे इसीके चलते मेकर्स शो में उनकी दोबारा एन्ट्री करवा सकते हैं।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। विशाल फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं जो कि उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं खेल पा रहे हैं और शुरूआत से ही काफी ठंडे लग रहे हैं। विशाल की गेम में कम हिस्सेदारी की बात खुद शो के होस्ट सलमान खान भी कह चुके हैं।
View this post on Instagram
There are dark shadows on the earth, but it’s lights are stronger in contrast. – Charles Dickens
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की जोड़ी को इससे पहले सलमान खान द्वारा ही प्रोड्यूस किए गए डासिंग रिएलिटी शो नज बलिए में देखा गया था। नच बलिए में जहां दोनों के बीच कई बार आपस में तकरार हुई थी जिसके चलते लोगों में शो की पॉपुलेरिटी बढ़ी थी। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स भी इस मौके को भुनाना चाहते हैं और हो सकता है कि मधुरिमा के वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के बाद विशाल की दमदार पर्सनैलिटी फैंस को दोबारा देखने को मिले।
मधुरिमा को कई हिट टीवी शोज कुमकुम भाग्य, कमायमत की रात, चंद्रकांता में देखा जा चुका है। चंद्रकांता की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात से हुई और वहीं से दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत हुई जो कि कुछ ही समय बाद नफरत में तब्दील हो गई। मधुरिमा बॉलिवुड की कई फिल्मों जैसे बेबी, हमारी अधूरी कहानी और नाम शबाना में भी नजर आ चुकी हैं।
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए शेफाली, शहनाज, आरती, पारस, विकास और माहिरा नॉमिनेटड हैं। लेकिन इस बार देवोलीना के घर से अचानक एग्जिट के चलते इस हफ्ते कोई भी सदस्य बेघर नहीं होगा।