कंगना रनौत के होस्टेड शो ‘लॉकअप’ के हालिया एपिसोड में ट्विट्स देखने को मिला। पायल रोहातगी और पूनम पांडे के बीच कैट फाइट के बाद दर्शकों के लिए शो और मनोरंजक हो गया। पायल और पूनम का ये झगड़ा शो में अभी तक दिखाए गए सबसे खराब झगड़ों में से एक था।
दरअसल इस एपिसोड में पूरा घर एक इस्लामोफोबिक कमेंट्स को लेकर सब उसके खिलाफ थे। बता दें कि लॉकअप के भीतर एक न्यूज दिखाई गई कि किस तरह कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन की डिमांड हो रही है, इसके बाद फिर घर में झगड़ा शुरू हो गया।
जीशान पर पायल के बयान से शुरू हुआ झगड़ा
इस खबर के बाद जीशान खान (Zeeshan Khan) और पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) आपस में इस खबर पर चर्चा करने लगे, जीशान खान और पायल रोहातगी के बीच का डिसकशन धीरे-धीरे बहस में बदल गया। हालांकि झगड़े के पीछे ये वजह नहीं थी। झगड़े की वजह यह खबर नहीं बल्कि एक टास्क था, जिसमें जब टीम के सदस्यों ने पायल से कमाए गए कॉइन्स के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे रहीं थीं।
कोई भी टीम का सदस्य पायल से ठीक से बात नहीं कर रहा था, इसलिए पायल ने ये कॉइन्स जेलर को इसलिए दे दिए थे। इसके बाद निशा रावल, मंदाना और जीशान, पायल को ताने मारने लगे। इसके बाद बात बिगड़ी और पायल रोहतगी ने जीशान खान को के खिलाफ इस्लामोफोबिक कॉमेंट करना शुरू कर दिया।
पायल और पूनम का क्यों हुआ झगड़ा?
जब पायल ने निशा, मंदाना और जीशान को कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने पायल को टॉन्ट कसना और गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर पायल ने जीशान के खिलाफ इस्लामोफोबिक कमेंट कर दिए, जिससे की बात और बिगड़ गई। इतना ही नहीं पायल ने जीशान को टेररिस्ट तक कह दिया, जिसके बाद घर में मौजूद किसी भी शख्स को यह बात पसंद नहीं आई और सारे पायल के खिलाफ हो गए। इस बात को लेकर जीशान, पायल को गालियां देना शुरू कर दिया।
पायल और पूनम का यूं शुरू हुआ झगड़ा
झगड़ा तो चल ही रहा था कि इसी बीच पूनम पांडे ने पायल को गालियां दीं और कहा कि वह अपनी लिमिट से आगे चली गई हैं। जिसके बाद पायल ने पूनम पर पलटवार करते हुए ब्राह्मण वाले कमेंट के बारे में याद दिलाया। दरअसल कुछ दिन पहले पूनम ने निशा के बारे में एक कमेंट किया था।
इसके बाद फिर क्या पूरा झगड़ा एक जगह से हटकर पूनम और पायल के बीच में चला गया था और स दौरण पूनम ने जमकर पायल को गालियां दीं। इस पर पायल ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा कि पूनम को सिर्फ दो ही चीजें आती हैं। अपने कपड़े उतारना और गालियां देना।
पायल ने कहा…तुझे बस दो ही चीजें आती हैं
पायल रोहातगी ने कहा, ‘दे….दे….गंदी गालियां दे… दो ही चीजें आती हैं तुझे… या तो मां बहन की गालियां देगी या फिर कपड़े निकालेगी।’ पूनम ने इस पर भी पायल को गालियां देना बंद नहीं किया और फिर पायल ने अपनी बात को कई बार दोहराया, ‘या तो नंगी होती है या तो मां बहन की गालियां देती है। यही आता ही है तुझे।’ बाद में पूनम पांडे के खिलाफ ऐसे शब्द इस्तेमाल करने के लिए कंगना रनौत ने पायल रोहातगी को खूब खरी खोटी सुनाई।