कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो लॉफ्टर शेफ्स के दो सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इन दिनों सभी को सीरियल के तीसरे सीजन का इंतजार है। लाफ्टर शेफ्स 2 के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा रहे। इन दिनों सीजन 3 को लेकर चर्चा चल रही है। फाइनली अब शो के मेकर्स ने लोगों को सरप्राइज देते हुए इससे जुड़ी बड़ी डिटेल्स शेयर की है। आइए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से लेकर प्रीमियर डेट पर अपडेट देखते हैं।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भी भारती सिंह होस्ट रहेंगी और हरपाल सिंह सोखी बतौर जज नजर आएंगे। इसका एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसके साथ कंटेस्टेंट और शो के शुरू होने की तमाम जानकारी सामने आ गई है। प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 कब होगा शुरू?

कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे आप इस शो को देख पाएंगे। ओटीटी लवर्स जियो हॉटस्टार पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे। प्रोमो में देखने को मिला कि बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और एक्टर विवियन डीसेना ने शो में एंट्री ली। इसके अलावा, ज्यादातर पुराने कंटेस्टेंट की जोड़ी देखने को मिल रही है। हालांकि, कुछ चुनिंदा कलाकारों को बदला भी जा चुका है। तेजस्वी और ईशा सिंह और ईशा मालवीय की एंट्री भी शो में दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: प्राइम वीडियो की इन 5 हॉरर फिल्मों को देखकर उड़ जाएगी रातों की नींद, डर के मारे घर से नहीं निकल पाएंगे बाहर

शो का प्रोमो आने के बाद से लोगों ने कास्टिंग पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। यूजर्स ने इसके कमेंट सेक्शन में लिखना शुरू कर दिया है कि लाफ्टर शेफ्स 3 की कास्टिंग अच्छी नहीं है। शो की शूटिंग के बारे में बता दें कि मुंबई में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और लोगों को फिलहाल 22 तारीख का इंतजार है। इससे पहले ही मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम कर दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नए कंटेस्टेंट के आने से क्या शो में कॉमेडी का तड़का लग पाएगा या नहीं।