फेमस डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 25 साल बाद 2025 में शुरू हुआ, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ का किरदार निभाते हुए नजर आईं। वहीं, हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय समेत कई अन्य स्टार्स भी शो में लौटे। इसके अलावा सीरियल में वैम्प का किरदार निभा रहीं शगुन शर्मा का अभिनय भी दर्शकों को अच्छा लग रहा है। अब हाल ही में शगुन ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी सारी चीजें शेयर की।
शगुन ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने को-एक्टर अमन गांधी को ही डेट कर रही हैं। बता दें कि अमन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में शगुन के छोटे भाई का ही किरदार निभा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, शो साइन करने से पहले दोनों ने इस बारे में बात भी की थी।
यह भी पढे़ं: ‘शेर भूटान भाग गया…’, दिल्ली ब्लास्ट के बीच दौरे पर गए पीएम मोदी, नेहा सिंह राठौर ने बिना नाम लिए कसा तंज
क्या बोलीं शगुन शर्मा
अपने और अमन के रिश्ते की खबरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये अफवाहें नहीं हैं, ये सच है। हमने शो में डेटिंग शुरू नहीं की थी, हम उससे पहले भी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।” इससे पहले एक पॉडकास्ट में अमन ने खुलासा किया था कि वह शगुन के साथ एक साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं।
शगुन ने यह भी बताया कि जब उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ऑफर हुई थी, तब अमन को ‘ऋतिक विरानी’ के रोल के लिए पहले ही फाइनल कर लिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से इस बारे में बात की और पूछा कि क्या वह शो में उनके भाई का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।
यहां तक कि शुरुआत में सेट पर भी किसी को भी शगुन और अमन के रिश्ते के बारे में नहीं पता था, लेकिन दो महीने बाद कपल ने ऑफिशियल तौर पर सबको बता दिया।
