Kushal Punjabi Death News : टीवी के मशहूर एक्टर कुशल पंजाबी के अचानक से सुसाइड कर लेने से पूरी टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड सक्ते में आ गया है। मरने से पहले कुशल ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि मेरी मौत के लिये मेरे मरने के बाद कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा। मरने से पहले उन्होंने अपनी प्रापर्टी का अधिकारी अपने माता-पिता और अपने तीन साल के बेटे को बनाया है। इस बीच कुशल की मौत को लेकर टीवी के जानें-मानें एक्टर रोहित रॉय ने कहा, कि लोग अपनी बॉडी बनाने पर लाखों का खर्चा कर देते हैं। लेकिन जब बात मानसिक रूप से स्ट्रांग होने की होती है, तो उसे इगनोर कर देते हैं।
एक्टर ने Pinkvilla से खास बातचीत के दौरान आगे कहा कि हमारे देश में विशेषकर एक्टर्स मानसिक परेशानियों से जूझते रहते हैं, लेकिन उससे बाहर निकलने के लिये किसी तरीके की कोई दवाई या किसी मनोचिकित्सक से कोई मदद नहीं लेना चाहते हैं। उनको ये शर्मनाक लगता है और लोग डिप्रेशन झेलते रहते हैं। रोहित ने कहा लोग ये तक कह देते हैं कि मैं क्यों इलाज करूं, ‘पागल थोड़ी ना हूं मैं’ और इस तरह के बिहेवियर से वो डिप्रेशन में एकदम अकेला महसूस करने लगते हैं।
रोहित इस पूरे मामले पर बोलते हुए यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा अगर कोई भी डिप्रेशन में है, या किसी भी मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है, तो उसे अपनी काउंसलिंग करवानी चाहिये। अपने परिवार और अपने दोस्तों को अपनी तकलीफ के बारे में बताना चाहिये। उन्होंने कहा मेंटल इलनेस को लेकर शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिये ये भी एक गंभीर समस्या है। इसके बारे में खुल कर बात करनी चाहिये। उनके मुताबिक ऐसे मामलों को भारत सरकार गंभीरता से लेना चाहिये और ऐसे मेंटल हेल्थ सेंटर खोलने चाहिये जिसमें जा कर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मानसिक तनाव को कम कर सकें।
बता दें इससे पहले बीते बृहस्पतिवार 26 दिसंबर को डिप्रेशन के चलते टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने फांसी लगा कर जान दे दी थी। मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिये किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उनकी मौत के बाद कई सारे टीवी जगत के लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर अफसोस जाहिर किया था।