Kundali Bhagya, 22 Oct Written Episode Update: जीटीवी का सबसे लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य में कहानी मजेदार मोड़ लेने वाली है। पिछले एपिसोड में आप देख चुके हैं कि लूथरा परिवार में प्रीता की एंट्री हो चुकी है। करण बाहर से प्रीता के साथ ऐसा बर्ताव करता नजर आ रहा है कि वह उससे प्यार ही नहीं करता लेकिन प्रीता के लिए उसके दिल में कितना प्यार छिपा है ये वही जानता है। इधर लूथरा परिवार में सबसे ज्यादा दखलअंदाजी करने वाली करीना बुआ प्रीता को घर से बाहर और उससे करण की पत्नी का दर्जा छीनना चाहती हैं। इसी को लेकर प्रीता और करीना बुआ आमने-सामने आती हुई दिखती हैं।

आज के एपिसोड में देखने को मिला कि लूथरा परिवार में करीना बुआ जब प्रीता से टकराती हैं तो उनसे प्रीता की मांग में करण के नाम का सिंदूर और गले में मंगलसूत्र को देख सहा नहीं जाता है। करण की माहिरा के साथ शादी करवाने की साजिश में लगीं करीना ऑन्टी प्रीता से सिंदूर पोछने और मंगलसूत्र उतारने के लिए कहती हैं। लेकिन…प्रीता जबरदस्त तरीके से इसका विरोध करती नजर आती है।

करीना बुआ प्रीता से गुस्से में कहती है कि करण के नाम का ये मंगल सूत्र और सिंदूर हटा दो। इनकी कोई जरूरत नहीं है तुम्हारी लाइफ में। प्रीता ऐसी बात सुन गुस्से के मारे लाल हो जाती है और कहती है- नहीं, करीना ऑन्टी अगर मुझे आपके एडवाइस की जरूरत होगी तो सामने से आकर मैं आपसे मांग लूंगी। लेकिन फिलहाल मुझे आपके ए़डवाइस की जरूरत नहीं है।

Live Blog

16:59 (IST)22 Oct 2019
करण कर पाएगा प्रीता से अपने दिल की बात

करण प्रीता को चाहता है और वो खुदको लगातार धोखा दे रहा है और प्रीता को भुलान की कोशिश कर रहा है अब देखना होगा कि करण कब तक अपने आपको धोखा दे पाता है क्योंकि न चाहते हुए भी बार-बार उसका सामना प्रीता से हो रहा है और वो खुद पर काबू पाने में असमर्थ दिख रहा है।

16:58 (IST)22 Oct 2019
प्रीता को है करण की मां से खतरा

करण,प्रीता की तरफ खुदको मोहित होने से रोक नहीं पा रहा है और कहीं न कहीं ये बात करण की मां को अच्छे से पता है जिसके चलते अब ऐसा लग रहा है कि वो प्रीता को करण की जिंदगी से दूर करने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

15:22 (IST)22 Oct 2019
प्रीता भी करती है करण से बेहद प्यार

फिलहाल शो में प्रीता कुछ कह तो नहीं रही है लेकिन उसकी आखों में करण के लिए प्यार साफ-साफ झलकता है इसी वजह से जब करण उसका नाम लेता है तो वो एक पल में रुक जाती है और उसकी आखों में इस कदर देखती है जैसे की वो उसकी दीवानी हो।

15:18 (IST)22 Oct 2019
प्रीता के ख्यालों में बुरी तरह से खोया हुआ है करण

करण बार-बार खुद से ये कह रहा है कि वो अब प्रीता के बारे में नहीं सोचेगा लेकिन न चाहते हुए भी वो प्रीता की तरफ खींचा जा रहा है। करण जैसे ही अपनी आंखे बंद करता है तो सबसे पहले उसके जहन में प्रीता का ही विचार आता है।

13:40 (IST)22 Oct 2019
प्रीता के जवाब से बुआ हुईं हैरान

करीना बुआ प्रीता और करण की शादी तुड़वाना चाहती हैं। करण की माहिरा से शादी करवाने को लेकर नई चाल चलने वाली हैं। वहीं प्रीता से करण के नाम का सिंदूर हटाने को बोलेंगी जिसपर प्रीता काफी भड़क जाएगी।