Kundali Bhagya Spoiler Alert: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोमांचक मोड़ ले चुकी है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शो में इस वक्त मेकर्स करण और प्रीता के बीच लव एंगल दिखाने की तैयारी में हैं। प्रीता, करण से बेहद प्यार करती है और करण प्रीता से इस बात में तो किसी को कोई शक नहीं है दोनों ने इस बात को स्वीकार भी किया है लेकिन हमेशा उन दोनों के बीच कुछ न कुछ ऐसा हो जाता था जिसके चलते दोनों की नजदीकियां दूरियों में बदल जाती थी।

फिलहाल प्रीता जेल से बाहर आ चुकी है। करण ने प्रीता से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। जब सृष्टि ने प्रीता को बताया कि उसको जेल से रिहा कराने में करण ने बहुत मेहनत की है वरना उससे अकेले ऐसा संभव नहीं हो पाता। सृष्टि की बात को सुनकर प्रीता के चेहरे पर चमक आ जाती है और वो उस वक्त तुरंत करण को शुक्रिया कहने जा ही रही होती है कि करण वहां से चला जाता है और एक बार फिर दोनों का आमना सामना नहीं हो पाता।

मेकर्स इस बार करण और प्रीता को मिलाने के लिए अलग एंगल दिखाएंगे। खबरों की मानें तो करण और प्रीता का सामना होगा। प्रीता की आंखों में करण के लिए साफ प्यार दिखेगा। करण प्रीता से कहेगा कि जो दिल में है वो जुबां पे लाने में इतना संकोच क्यों कर रही हो। करण की बात सुनकर प्रीता के दिल में प्यार की लहरें दौड़ पड़ेगी लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो करण के सामने अपने प्यार का इजहार कर पाती है या नहीं। फिलहाल माहिरा का चक्कर अभी खत्म नहीं हुआ है तो फिर वो करण और प्रीता के बीच एक बार फिर दरार डालने की कोशिश कर सकती है।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अदालत में, सृष्टि एक गवाह के रूप में जाती है और अदालत को वो वीडियो दिखाती है जो प्रीता की बेगुनाही को साबित कर देता है। अदालत इस बात की घोषणा करती है कि प्रीता निर्दोष है। अदालत इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस को फटकार लगाती है। वहीं करण अपने भाई ऋषभ को बताता है कि शर्लिन ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की थी।