Kundali Bhagya Spoiler Alert: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। करण और प्रीता के बीच बढ़ रही नजदीकियां दूरियों में तब्दील होती जा रही हैं। वहीं करण का व्यवहार भी समझ के परे है जहां एक ओर ऐसा लग रहा था कि उसके दिल में सिर्फ प्रीता के लिए प्यार है वहीं दूसरी ओर उसने माहिरा से शादी करने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा प्रीता से कहती है कि वह करण के लिए अपनी जान दे भी सकती है और किसी की जान ले भी सकती है।
माहिरा की बातें सुनकर प्रीता को बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होता और वो माहिरा से पूछती है कि क्या उसने महेश को सीढ़ियों से नीचे धकेलने की कोशिश की। प्रीता, माहिरा को बताती है कि करण के लिए उसका प्यार सच्चा नहीं है और यह केवल उसका जुनून है। माहिरा प्रीता से कहती है कि उसने महेश को सीढ़ियों से नीचे धकेलने की कोशिश नहीं की बल्कि वास्तव में उसे सीढ़ियों से नीचे धकेल दिया था। ऐसे में जब प्रीता लूथरा परिवार को सच्चाई बताएगी तो फिर कोई उसपर यकीन नहीं करेगा।
ऐसे में एक बार फिर प्रीता की निगाहें करण पर टिक जाएंगी। करण प्रीता से प्यार करता है लेकिन ऐसे में अगर प्रीता की बातों को लेकर उसका विश्वास डगमगाया तो फिर इसका असर करण-प्रीता के रिश्तों पर पड़ना तय है। वहीं अगर कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड की बात करें तो बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण और ऋषभ महेश के कमरे में हैं जब ऋषभ कहता है कि उसे लगता है कि प्रीता निर्दोष है।
करण का कहना है कि बाकी सभी का मानना है कि प्रीता दोषी है और अब वह उस पर भी शक करने लगी है। करण अपने कमरे में जाता है और होली के दौरान प्रीता के साथ बिताए सभी पलों को याद करता है और रोता है। शादी के दिन माहिरा लूथरा हाउस में कहीं नहीं मिलती है। शर्लिन कहती है कि माहिरा का अपहरण प्रीता ने किया है। माहिरा प्रीता के घर में जाती है और कहती है कि उसे कुछ महत्वपूर्ण बात करनी है।