Kundali Bhagya: शो कुंडली भाग्य में प्रीता के गले मुसीबत पड़ गई है। जी हां, एक साथ दोनों भाई प्रीता के प्यार में पागल जो हो गए हैं। करण तो पहले से ही प्रीता को चाहता है। लेकिन अब तो ऋषभ के दिल में भी प्रीता बस गई है। अपकमिंग एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि प्रीता का ब्याह करण से होने वाला है। करण पृथ्वी से हार नहीं मानेगा और उसे पछाड़कर मंडप में आ जाएगा और प्रीता से शादी कर लेगा। लेकिन इससे पहले कहानी में एक और ट्विस्ट आएगा।

ऋषभ प्रीता को अकेले में लेजाकर बात करेगाछ। वह प्रीता से कहेगा- ‘प्रीता जी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, कभी आपकोस बताया नहीं।’ प्रीता जब ये सब सुनेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि कुछ वक्त पहले करण प्रीता से ये सब कह चुका था और अब ऋषभ ये सब कह रहा है। प्रीता के लिए अब समझना मुश्किल हो जाता कि वह क्या करे।

करण और ऋषभ के बीच में प्रीता खुद को फंसा हुआ पाती है। इसके बाद वह सीधा जाकर मंडप में बैठजाती है। उसे लगता है कि दूल्हे के रूप में पृथ्वी उसके साथ बैठा है। लेकिन सहरे के पीछे तो करण है। अब कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी क्योंकि प्रीता करण की पत्नी बन जाएगी।

https://www.instagram.com/p/B2CJHeLBbGr/

करण भी सहरा उतार कर प्रीता खुशी से अपनी शक्ल दिखाएगा और उसे मिसेस प्रीता करण लूथरा कहकर पुकारेगा। ये देख प्रीता हैरान रह जाएगी। अब सवाल ये उठता कि क्या प्रीता करण को अपना हमसफर स्वीकार कर पाएग? क्योंकि प्रीता की नजरों में ये शादी एक धोखा है। ऐसे में प्रीता क्या सख्त कदम उठाएगी ये देखना काफी दिलचस्प है।

(और Entertainment News पढ़ें)