Kundali Bhagya Preview Episode 16 December: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को दर्शक काफी पंसद रहे हैं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण पुलिस को रोकता है और प्रीता के पास जाता है। करण अपनी उंगली से अंगूठी निकालता है और प्रीता के सामने कहता है कि वो माहिरा से सगाई करने जा रहा है।

करण प्रीता की ओर इशारा करते हुए कहेगा कि प्रीता ने उससे कहा है कि करण की सगाई उसके लिए मायने नहीं रखती है इस कारण वो प्रीता के सामने शादी करेगा। वहीं करण की बातों को सुनकर प्रीता का दिल टूट जाता है और वो पुलिस को उसे तुरंत जेल ले जाने के लिए कहती है। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई करण सगाई कर लेगा या फिर वो प्रीता के दिल में अपने प्यार का एहसास जगाने के लिए कह रहा है।

वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता जब सृष्टि के साथ माहिरा के कमरे में जाती है तो वो चौंक जाती है कि माहिरा का ये हाल कैसे हुआ। वहीं माहिरा वेटर बनी प्रीता को देख लेती है और हंगामा करने की कोशिश करती है। वहीं सृष्टि और प्रीता भागने वाले होते ही हैं कि करीना उन्हें रोकती है। जब करीना करण को दिखाती है कि वेटर के भेष में प्रीता है तो फिर करण शादी के लिए और अडिग हो जाता है।

राखी और ऋषभ सभी को यह बताने की कोशिश करते हैं कि प्रीता और सृष्टि माहिरा को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। वहीं जब माहिरा भाग जाती है तो वो सभी को बताती है कि प्रीता और सृष्टि ने उसका अपहरण कर लिया था। जिसके बाद करीना ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को फोन करने का फैसला किया, लेकिन प्रीता कहती है कि वो वह थी जिसने ये सब कुछ किया क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि करण की सगाई हो जाए।