Kundali Bhagya Preview Episode 14 December: शो कुंडली भाग्य में करण की शादी माहिरा से होने जा रही है। पिछली बार करण ने प्रीता की शादी तुड़वाई थी। इस बार प्रीता कोशिशों में जुटी है कि करण की शादी टूट जाए। ऐसे में सृष्टि यानी प्रीता की बहन ने एक प्लान बनाया। प्रीता को वेटर बना कर उसने करण के घर भेजा और खुद सृष्टि माहिरा के कमरे में उसे तैयार करने चली जाती है।
माहिरा ने अपने ब्राइडल मेकअप के लिए चाइना से लोग मंगाए थे। लेकिन उनके बदले चाइनीज लेडी बनकर सृष्टि माहिरा के रूम में दाखिल हो जाती है और उसका मेकअप करने लगती है। ऐसे में मौका देखते ही वह माहिरा को किडनैप कर उसके हाथ पैर बांध देती है।
प्रीता को इस बारे में नहीं पता होता। उधर करण प्रीता को देख लेता है लेकिन पार्टी में लोगों के बीच पहचान नहीं पाता। करण समझता है कि वह वेटर है ऐसे में वह वेटर को पुकारता है और उससे अपने दिल की बात कहने लगता है। करण की बातें प्रीता ध्यान से सुन रही होती है। करण टूटे दिल के साथ कहता है कि वेटर भी एक लड़का है इसलिए वह उसे एक सलाह देगा कि जिससे तुम नफरत करते हो उससे कभी भी प्यार मत करो।
https://www.youtube.com/watch?v=DCklP6WwMVY
प्रीता चुपचाप अंजान बनकर खड़ी करणकी बातें सुनती रहती है। आज आनेवाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता जब सृष्टि के साथ माहिरा के कमरे में आएगी तो वहकहेगी कि माहिरा का ये हाल कैसे हुआ। माहिरा वेटर बनी प्रीता को देख लेगी और हंगामा करनेकी कोशिश करेगी। अब क्या माहिरा प्रीता और सृ्ष्टि का गेम खराब कर पाएगी? क्या करण की शादी माहिरा से हो पाएगी? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें, माहिरा करण को चाहती थी और उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन करण ने प्रीता से अचानक शादी का फैसला लेकर उससे जबरन शादी कर ली थी। ऐसे में माहिरा काफी दुखी हो गई थी। लेकिन अब गेम कुछ ऐसा पलटा कि कऱण ने दूसरी शादी के लिए परिवार को हां कहदिया। अब माहिरा लूथरा फैमिली की बहू बनने जा रही है। माहिरा इस बीच खूब उछलती है और उसके तेवर भी बदलने लगते हैं कि अब उसकी शादी द करण लूथरा से होने जा रही है। क्या माहिरा का लूथरा परिवार की दुल्हन बनने का सपना पूरा हो पाएगा जानने के लिए पढ़ें कुंडली भाग्य के अपडेट्स।