Kundali Bhagya, 30 Sept 2019 Upcoming Episode: शो कुंडली भाग्य में नया मोड़ आने वाला है। करण और प्रीता की शादी हो चुकी है। लेकिन करण के धोखे ने प्रीता को तोड़कर रख दिया है। ऐसे में प्रीता अब अपने मायके में ही रहेगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण प्रीता से सच में शादी करना चाहता था उसे इस बात का अहसास होगा। साथ ही करण इस बात का भी अहसास करेगा कि वह प्रीता से प्यार करता है। लेकिन अब प्रीता करण से बहुत दूर जा चुकी है। करण ने प्रीता को इमोशनली काफी हर्ट किया है। ऐसे में प्रीता अब करण को मजा चखाएगी। प्रीता अपनी जिंदगी में ध्यान देती दिखेगी। प्रीता की जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव तब आएगा जब वह करण के भाई ऋषभ से शादी के लिए हां कहेगी।

जी हां, कहानी में ये बड़ा ट्विस्ट है। करण का भाई ऋषभ प्रीता को उसकी शादी से पहले भी चाहता था। उसने प्रीता की बहन से भी इस बारे में बात की थी और कहा था कि वह प्रीता से शादी करना चाहता है। लेकिन तब सबने करण को सपोर्ट किया था और प्रीता की शादी करण से करा दी थी। इसके बाद करण ने अपने चेहरे से नकाब हटाते हुए बताया था कि उसने प्रीता से बदला लेने के लिए शादी की है। आनेवाले एपिसोड्स में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं जानिए..

Live Blog

19:57 (IST)30 Sep 2019
करण कर रहा प्रीता को बेतरह याद

प्रीता के साथ धोखे से शादी करने के बाद करण अंदर ही अंदर काफी घूट रहा है। परेशान करण को रह-रह कर प्रीता की याद आ रही है। वह उसके साथ बिताए पुराने पल याद कर इमोशनल हो जात है।

18:10 (IST)30 Sep 2019
करण की दूसरी शादी कराने की राखी कर रही प्लानिंग

कुंडली भाग्य में करण के परिवार वाले उसकी जिंदगी बचाने के लिए शादी कराने की प्ला्निंग कर रहे हैं। राखी कहती है कि करण की एक ऐसी लड़की से शादी करा देते हैं जो सचमुच में उससे प्यार करती हो।

15:53 (IST)30 Sep 2019
प्रीता अपने ही परिवार पर बरस पड़ी

आज के एपिसोड में देखेंगे की कैसे प्रीता अपने ही परिवार पर बरस पड़ती है। और इसमें उसका साथ सरला भी देती हैं। घर वाले करण और उसके परिवार पर केस कर पैसे ऐंठने की बात करते हैं, इस पर प्रीता कहती है कि मुझे ऐसे पैसे नहीं हड़पने। मैं खुद कमा लूंगी। मुझे किसी पर केस नहीं करना। आप सब लोग चुप हो जाओ..

22:18 (IST)29 Sep 2019
प्रीता को अपनाएगा या तोड़ देगा सारा रिश्ता

करण के धोखे के बाद प्रीता पूरी तरह से टूट गई है। वहीं करण भी मन ही मन अपनी गलती पर काफी पछता रहा है। अब वह प्रीता को डिवॉर्स देने की सोच रहा है। वहीं ऋषभ भी करण की इस बात पर काफी हैरान होता है।

20:40 (IST)29 Sep 2019
बुआ घर के लोगों को कहेंगी ऐसी बात

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण की बुआ करण  के कान भरते दिखाई देंगी। राखी के सामने बुआ कहेगी कि करण इस सदमें से बाहर निकल आए इसके लिए उसकी शादी करादो। वैसे भी प्रीता से हुई शादी का कोई मतलब नहीं है वह धोखे वाली शादी थी। करण मन ही मन प्रीता से प्यार करता है लेकिन बदले की भावना में बह रहे करण को जब होश आएगा तब तक सब खत्म हो चुका होगा।

19:44 (IST)29 Sep 2019
धोखेबाज करण के साथ क्या करेगी प्रीता

शो कुंडला भाग्य में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। प्रीता की जिंदगी में एक के बाद एक कई सारे तूफान आ रहे हैं। तो वहीं करण भी धोखेबाज निकला। प्रीता और करण की शादी से कई लोगों को दिक्कतें हों गई हैं। हालांकि करण ने तो खुद प्रीता को इतना बड़ा धोखा दिया है।

19:03 (IST)29 Sep 2019
किसका साथ देगा करण का भाई ऋषभ

करण का भाई ऋषभ इस बात पर अफसोस जता रहा है कि मेरा भाई ऐसा कैसे कर सकता है कि किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दे। वो भी उस लड़की की जिससे वह बेहद प्यार करता है। अब देखना होगा कि ऋषभ करण के फैसले का साथ होता है या फिर प्रीता का साथ देगा।

17:52 (IST)29 Sep 2019
सरला और प्रीता करण को डिवॉर्स देने की करेंगी प्लानिंग

सरला और प्रीता करण को तलाक देने की प्लानिंग करती दिखेंगी। लेकिन कहानी में इतना कुछ सरल नहीं होने वाला है। करण तलाक देने से मना कर देगा फिर दोनों के बीच प्यार और नफरत से रिश्ते और भी कंप्लीकेटेड होने वाले हैं।

16:32 (IST)29 Sep 2019
क्या प्रीता करण को देगी डिवॉर्स

कुंडली भाग्य में अब कई ट्विस्ट आगे के एपिसोड में देखने को मिलने वाले हैं। प्रीता करण से डिवॉर्स लेती नजर आएगी। लेकिन करण तलाक देने से मना कर देगा। एक तरफ वह प्रीता को तड़पाना चाहता है वहीं उसके लिए दिल में काफी प्यार लिए है।

15:14 (IST)29 Sep 2019
कऱण को हर्ट करेगी प्रीता

शो में अब प्रीता करण को हर्ट करती हुई नजर आएगी। इसके लिए जो बन पड़ेगा वो वो करेगी।

14:10 (IST)29 Sep 2019
रिश्तों के बीच क्रॉस कनेक्शन..

इधर करण का भाई ऋषभ प्रीता से शादी के लिए तैयार हो जाएगा। यानी आने वाले एपिसोड में रिश्तों के बीच क्रॉस कनेक्शन नजर आ सकते हैं। जहां करण और प्रीता की शादी हुई है। प्रीता लूथरा परिवार में प्रवेश करेगी लेकिन इस बार वह बनेगी ऋषभ की दुल्हन। वहीं करण अपनी बहन की दोस्त से शादी करेगा। ऐसे में करण और प्रीता फिर भी दिल दिल में एक दूसरे को चाहते दिखेंगे लेकिन कुंडली में भाग्य का लिखा कोई नहीं ठुकरा पाएगा

13:59 (IST)29 Sep 2019
आने वाले एपिसोड में क्या होगा...

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण की बुआ करण को पट्टी पढ़ाती दिखाई देगी। राखी के सामने बुआ कहेगी कि करण इस सदमें से बाहर निकल आए इसके लिए उसकी शादी करादो। वैसे भी प्रीता से हुई शादी का कोई मतलब नहीं है वह धोखे वाली शादी थी। करण मन ही मन प्रीता से प्यार करता है लेकिन बदले की भावना में बह रहे करण को जब होश आएगा तब तक सब खत्म हो चुका होगा।

13:18 (IST)29 Sep 2019
प्रीता की जिंदगी में एक के बाद एक कई सारे तूफान

शो कुंडला भाग्य में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। प्रीता की जिंदगी में एक के बाद एक कई सारे तूफान आ रहे हैं। तो वहीं करण भी धोखेबाज निकला। प्रीता और करण की शादी से कई लोगों को दिक्कतें हों गई हैं। हालांकि करण ने तो खुद प्रीता को इतना बड़ा धोखा दिया है।

12:59 (IST)29 Sep 2019
करण ने तोड दिया शो के फैंस का दिल

शो को इस वक्त खूब मिर्च मसाले के साथ दिखाया जा रहा है। करण और प्रीता की शादी से फैंस बेहद खुश हो गए थे। लेकिन करण ने प्रीता के साथ साथ  शो के फैंस का दिल भी तोड़ दिया।