Kundali Bhagya: शो ‘कुंडली भाग्य’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में पिछले काफी दिनों से कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए गए। शो कुंडली भाग्य एक तरफ शादी का माहौल दिखाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रीता की मां सरला गायब है। किसी ने सरला को किडनैप कर लिया है। ऐसे में प्रीता अपनी मां को ढूंढने के मिशन पर निकल पड़ी है। प्रीता इस बीच काफी मेहनत करती है। तब जाकर वह अपनी मां के पास पहुंचती है।

प्रीता अपनी मां के पास नहीं जा पाती, मतलब वह चोरी से उस अड्डे पर पहुंचती है जहां प्रीता की मां कैद है। इससे पहले प्रीता मौत को मात देकर आई। शो में दिखाया गया था कि वह अपनी जान पर खेल कर राखी के पर्स में रखे उस बम को होशियारी से बाहर लेजाने में सफल होती है। जैसे ही प्रीता उसे समंदर में फेंकती है तभी बम फट जाता है। देखें कुंडली भाग्य के प्रीव्यू एपिसोड का ये प्रोमो वीडियो:-

यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। लेकिन काफी वक्त से इस शो की कड़ी आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही जिस वजह से कुछ यूजर्स इस शो को लेकर कहते नजर आए कि ‘अब तो शो की कहानी और आगे बढ़ाओ।’ तो किसी ने लिखा, ‘ये शो नहीं सुधरने वाला।’

हालांकि इस शो की टीआरपी बेस्ट 5 डेली सोप में एक है। अच्छी खासी रैंकिंग करने वाले इस शो को लेकर इस तरह के कमेंट्स सामने सामने आए। फिलहाल देखना अब ये है कि क्या प्रीता सरला को बचा पाती है? अगर हां तो कैसे, क्योंकि गुंडे तो सरला के आसपास हैं?

ऐसे में प्रीता अब इस मुश्किल को कैसे पार करेगी? क्या प्रीता मां को बचाने के लिए गुंडों की आंखों में धूल झोंक पाएगी? जानने के लिए कुंडली भाग्य का ये एपिसोड देखना जरूरी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)