kundali bhagya cast: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य (kundali bhagya) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। फैंस जितना इस शो को पसंद कर रहे हैं उतना ही वो इस शो के किरदार को भी पसंद करते हैं। हाल ही में शो में करण लूथरा का किरदान निभाने वाले एक्टर धीरज धूपर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में धीरज अपनी पत्नी के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल धीरज अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए जोहान्सबर्ग गए हुए हैं। जोहान्सबर्ग पहुंचते ही एक्टर ने अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फोटोज में धीरज सड़क के बीचोंबीच पत्नी संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। धीरज की क्यूट फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं अगर लुक की बात करें तो धीरज जहां ब्लैक टी-शर्ट में डैपर लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी विन्नी ब्लैक कलर की फ्लोरल ड्रेस में स्लिंग बैग के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। धीरज ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को तहे दिल से धन्यवाद जिसने मुझे इतनी खूबसूरत जिंदगी दी। वहीं इस फोटो पर दिव्यंका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया ने भी कमेंट कर उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएँ दीं।

बता दें कि इस वक्त कुमकुम भाग्य में दर्शकों को काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुमकुम भाग्य में दर्शक जहां बेसब्री से प्रीता और करण के एक होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं शो को देखकर ऐसा लगता है कि फिलहाल ऐसा होना संभव नहीं होगा क्योंकि प्रीता और करण के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि बात तलाक तक आ पहुंची है।