Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुडंली भाग्य के नए एपिसोड्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में कुंडली भाग्य का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद एक बार फिर आपको अपनी पसंदीदा जोड़ी देखने को मिलने वाली है। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार प्रीता और करण सारे मनमुटाव को भुलकर एक हो जाएंगे।
प्रोमो वीडियो में कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य के किरदार एक साथ नजर आते हैं। करण, प्रीता के बर्थडे को लेकर परेशान रहता है जिसपर अभि और प्रज्ञा उसकी केक बनाने में मदद करते हैं। प्रीता, करण के इस सरप्राइज को देखकर काफी ज्यादा खुश होती है और करण को गले लगा लेती है। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर तो ऐसा लगता है कि करण-प्रीता की प्रेम कहानी में नया मोड़ आने वाला है।
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो करण के सामने दोहरी मुश्किलें आने वाली हैं। जहां एक ओर उसके भाई ऋषभ का अपहरण हो जाएगा वहीं दूसरी ओर प्रीता भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंस जाएगी। ऐसे में आने वाला एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। करण को भाई या फिर पत्नी में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। करण, प्रीता पर तो जान छिड़कता ही है लेकिन वो अपने भाई से भी बेहद प्यार करता है।
वहीं अगर प्रीता की बात करें तो उसका दिल साफ है। शो में कई बार ऐसे हालात बन चुके हैं लेकिन हर बार प्रीता अपनी जान जोखिम में डालकर करण और उसके परिवार को ही बचाती आई है। लेकिन इस बार दाव उल्टा पड़ गया है। मुसीबत में प्रीता है और मुश्किलों में करण। अब देखना होगा कि क्या प्रीता का प्यार करण पर हावी हो पाता है या फिर वो अपने प्यार की बलि देकर अपने भाई को छुड़ाता है।
बता दें कि लंबे लॉकडाउन के बाद अब जाकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हल्का-फुल्का काम होना शुरू हुआ है। इसी के साथ ही टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू होने लगी हैं। शूटिंग सेट्स पर एक्टर्स और क्रू मेंबर्स मास्क लगा कर काम करते दिख रहे हैं। वहीं सेट पर साफ सफाई से लेकर सेनिटाइजिंग तक का खास खयाल रखा जा रहा है।