Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं प्रीता और करण के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।
करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है लेकिन फिर भी प्रीता शुरुआत से ही करण को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती है। प्रीता करण के लिए किसी से भी लड़ सकती है बस इस बार ही यही हुआ जब उसके द्वारा करण को 12 बार फ़ोन करने के बावजूद वो जवाब नही देता तो फिर प्रीता करण के घर जाती है। इस दौरान प्रीता करण के भाई ऋषभ को फटकार लगाते हुए कहती है कि आपको करण के साथ लड़ाई नही करनी चाहिए थी।
हालांकि ऋषभ, प्रीता को समझाने की काफी कोशिश करता है लेकिन वो नही मानती और गुस्से में उसे काफी कुछ सुना देती है। जब प्रीता का गुस्सा ठंडा होता है तब ऋषभ उससे कहता है कि उसमें और करण में सुलह हो गई है और उसने करण से माफी मांग ली है। ऋषभ आगे कहता है कि करण जान बूझकर तुम्हारे मजे ले रहा है। प्रीता को जब सच्चाई पता चलती है तो फिर वो करण पे बहुत ज्यादा गुस्सा करती है।
प्रीता, करण से कहती है कि तुम एक नंबर के वाहियात इंसान हो, तुमनें मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। प्रीता इतना कहकर वहां से चली जाती है। हालांकि करण को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता और वो अपने भाई से कहता है कि प्रीता बेवकूफ है उसे जाने दो। बता दें कि पूरे भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉक डाउन के चलते कुंडली भाग्य का नया एपिसोड टेलीकास्ट नही हो पा रहा है।