kundali bhagya natak: करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है। प्रीता करण से प्यार तो करती है लेकिन शुरुआत से है कि वो खुद इस बात से अनजान है कि वो करण से प्यार करती है। बिल्कुल यही हाल करण का है वो प्रीता के साथ हंसना-खेलना तो पसंद करता है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अंजान होता है कि वो अपना दिल प्रीता को दे चुका है।

ऐसे में एक बार कुंडली भाग्य में करण चोटिल हालत में प्रीता के घर पर आता है। दरअसल उसे चोट प्रीता की वजह से ही लगी होती है। प्रीता के घरवाले करण की काफी फिकर करते हैं और उसके लिए लेप बनाते हैं। प्रीता की मां उससे कहती हैं कि जाओ जाकर करण को लेप लगा दो। मां की बात मानकर प्रीता करण के पास जाती है। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मस्ती देखने को मिलती है।

करण, प्रीता को ताने मारता हुआ कहता है कि आ गई तुम मुझे पता था कि तुम मेरे बिना नही रह पाओगी। करण की बात सुनकर प्रीता मुस्कुराती है और मजाकिया अंदाज में उससे कहती है कि तुम भले ही एक नंबर के घटिया आदमी हो मैं भले तुमसे नफरत करती हूं लेकिन तुम्हें चोट मेरे कारण लगी है। इसलिए मेरा ये फर्ज बनता है कि मैं तुम्हारी मदद करूं। प्रीता की बात सुनकर करण को थोड़ा शक तो होता है लेकिन फिर भी वो प्रीता से लेप लगवाने के लिए तैयार हो जाता है।

बता दें कि टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम आपको प्रीता और करण के बीच दिखाए गए वही हसीन पल दिखा रहे हैं जिनमें प्रीता-करण के बीच बढ़ती नजदीकियों को दिखाया गया है। फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते शो की शूटिंग रोक दी गई है।