kundali bhagya natak: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं प्रीता और करण के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जिसमें प्रीता-करण के बीच बढ़ती नजदीकियों को दिखाया गया है।

करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है लेकिन फिर भी प्रीता शुरुआत से ही करण को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती है। प्रीता करण से प्यार तो करती है लेकिन उसे खुदको ये नही पता होता है कि वो करण से प्यार करती है। बिल्कुल यही हाल करण का होता है वो प्रीता के साथ हंसना-खेलना तो पसंद करता है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अंजान होता है कि वो अपना दिल प्रीता को दे चुका है।

ऐसे में एक बार कुंडली भाग्य में प्रीता का दुपट्टा फट जाता है। प्रीता अपने दुप्ट्टे को देखकर खुदको कोसते हुए कहती है कि जो भी उस शैतान, घमंडी करण से उलझा उसका यही हाल हुआ है। प्रीता इस बात को लेकर काफी परेशान होती है कि उसको एक बार फिर करण से हार का सामना करना पड़ा। प्रीता इन सब बातों को लेकर खुद से बात कर ही रही होती है कि इतने में करण वहां पर आ जाता है और प्रीता को खुदको भला-बुरा कहते सुन लेता है।

करण के दिमाग में एक और शैतानी सूझती है और वो प्रीता को परेशान करने के लिए छिपकर आवाज बदलकर बोलता है। अनजानी आवाज को सुनकर प्रीता काफी ज्यादा डर जाती है और सोचती है कि ये किसने बोला। प्रीता आवाज का पीछा कर ही रही होती है कि इतने में करण उसे सामने से आकर डरा देता है। करण को देख जहां प्रीता शॉक के मारे चिल्ला पड़ती है वहीं करण जोर-जोर से हंसने लगता है।